Face To Face MP: पॉवर पॉलिटिक्स वाला खेल.. सोशल इंजीनियरिंग का मेल! MP में किसी सवर्ण को मंत्रिमंडल को नहीं मिली जगह…

MP Politics: कांग्रेस सवाल उठा रही है कि मोदी मंत्रिमंडल में एमपी से सामान्य वर्ग का एक भी चेहरा क्यों नहीं है?

Modified Date: June 10, 2024 / 09:53 pm IST
Published Date: June 10, 2024 9:53 pm IST

MP Politics: भोपाल। NDA सरकार की धुंधली तस्वीर अब क्लियर हो गयी है। पीएम मोदी समेत 72 मंत्री शपथ ले चुके हैं। मध्यप्रदेश से 5 सासंद मोदी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं। लेकिन कांग्रेस सवाल उठा रही है कि मोदी मंत्रिमंडल में एमपी से सामान्य वर्ग का एक भी चेहरा क्यों नहीं है? जिसके साथ ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए मंत्री चुने गए हैं? और क्या जाति के गणित के बिना अब कुर्सी मिलना मुश्किल है?

Read more: CG Ki Baat: सत्ता की जंग है.. जीतेगी जाति ही! क्या अब जाति देखकर ही सत्ता में मिलेगी भागीदारी? 

मोदी मंत्रिमंडल का चेहरा अब साफ हो गया है। बीजेपी को एमपी से 29 सीटें मिली हैं, जिनके जरिए एनडीए की सत्ता में वापसी मुमकिन हो सकी है। मोदी ने अपनी कैबिनेट में एमपी से 5 सासंदों को बतौर मंत्री शामिल किया है। लेकिन इनमें से एक भी सवर्ण नहीं है, जिसके बाद ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर पीएम मोदी को सवर्णों से क्या परहेज है? क्योंकि पीएम मोदी ने एमपी से एक भी सवर्ण चेहरे को अपनी कैबिनेट में मौका नहीं दिया है।

 ⁠

जबकि एमपी से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। मंदसौर से सुधीर गुप्ता दूसरी बार के सांसद हैं,इंदौर से शंकर ललवानी बड़ी मार्जिन से जीतने के अलावा दूसरी बार के सांसद हैं। आलोक शर्मा भोपाल से पहली बार के और मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर भी पहली बार के सांसद चुने गए हैं। अब कांग्रेस कह रही है कि मोदी जी को सवर्णों के वोट तो चाहिए लेकिन मंत्री बनाने से ना जाने किस बात का परहेज है।

जाहिर है मध्यप्रदेश में बीजेपी के सर्वण सांसदों को भी उम्मीद थी कि कम से कम एक चेहरे को तो मोदी मंत्रिमंडल में चांस मिलेगा। लेकिन हुआ नहीं… पीएम मोदी ने उल्टा दो आदिवासी चेहरे दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर…एक दलित चेहरा विरेंद्र खटीक और दो ओबीसी चेहरे शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी कैबिनेट में शामिल कर लिया है। हालांकि बीजेपी कांग्रेस के दावों से इत्तेफाक नहीं रखती।

Read more: Modi Cabinet Ministers List 2024: चिराग को फूड प्रोसेसिंग तो गिरिराज को मिली कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी, जानें बिहार के इन 8 मंत्रियों का विभाग 

MP Politics: बीजेपी भले खुलकर इस मसले पर ना बोले… लेकिन ये तो साफ है कि सवर्ण नेताओं में नाराज़गी बढ़ रही है…क्योंकि वोट मांगने के वक्त बीजेपी ने हर वर्ग को बड़े वादे किए थे। लेकिन मंत्रिमंडल के ऐलान के दौरान सारे दावे हवा हो गए। खैर अब अंदरखाने से खबर मिल रही है कि मोदी मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में एमपी से सवर्ण चेहरे को मौका मिल सकता है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 


लेखक के बारे में