Bhopal Election Result 2023: मतगणना जारी, जानें क्या है 9वें राउंड के बाद भोपाल विधानसभा की सातों सीटों का हाल
Bhopal Election Result 2023 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां मतगणना के 9 राउंड पूरे हो चुके है
Bhopal Election Result 2023
Bhopal Election Result 2023: भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
Bhopal Election Result 2023: एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है। अब देखना तो ये होगा कि आखिर प्रदेश में सत्ता किसके हाथ लगेगी।
Bhopal Election Result 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां मतगणना के 9 राउंड पूरे हो चुके उसे बाद बीजेपी ने 5 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर बढ़त बना ली है। जिसमें उत्तर से कांग्रेस के आतिफ अकील 20 हजार मतों से आगे, दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के भगवान दास सबनानी 2142 मतों से आगे, मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद 28 हजार मतों से आगे, नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग 1 हजार मतों से आगे, गोविंदपुरा से बीजेपी की कृष्णा गौर 36 हजार मतों से आगे, हुजूर से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा 27 हजार मतों से आगे और बैरसिया से बीजेपी के विष्णु खत्री 1241 मतों से आगे चल रहें है।
ये भी पढ़ें- Scindia On Digvijay: “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं …” ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- MP Election Result 2023: एमपी में बीजेपी का खुला खाता, कुणाल चौधरी को 11000 वोटों से हराया

Facebook



