AIIMS Portable Hospital: ‘आपदा में एंबुलेंस ही नहीं, अब पहुंचेगा पूरा अस्पताल’, 12 मिनट में तैयार होगा हॉस्पिटल, मात्र इतने घंटे में होगा इलाज

AIIMS Portable Hospital: 'आपदा में एंबुलेंस ही नहीं, अब पहुंचेगा पूरा अस्पताल', 12 मिनट में तैयार होगा हॉस्पिटल, मात्र इतने घंटे में होगा इलाज

AIIMS Portable Hospital: ‘आपदा में एंबुलेंस ही नहीं, अब पहुंचेगा पूरा अस्पताल’, 12 मिनट में तैयार होगा हॉस्पिटल, मात्र इतने घंटे में होगा इलाज

AIIMS Portable Hospital/ Image Credit: X Handle

Modified Date: July 5, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: July 5, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रक्षा मंत्रालय से एम्स भोपाल को मिला हाईटेक पोर्टेबल ट्रॉमा सेंटर आरोग्य मैत्री।
  • 20 मिनट के भीतर मरीजों के लिए तैयार होंगे 200 बेड।
  • पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन को यह पोर्टेबल अस्पताल गिफ्ट किया था।

भोपाल।AIIMS Portable Hospital: रक्षा मंत्रालय द्वारा एम्स भोपाल को हाईटेक पोर्टेबल ट्रॉमा सेंटर “आरोग्य मैत्री” प्रदान किया गया है, जो आपदा की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। साथ ही इन परिस्थितियों में अस्पताल खुद चलकर मरीजों के पास पहुंचेगा। जिससे की लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

Read More: Anupama 5th July 2025 Written Update: भारती के सामने आएगा अनुपमा का पास्ट, डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए जी-जान लगाएंगी महिलाएं

बता दें कि, यह पोर्टेबल अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन को गिफ्ट किया गया था। यह तकनीक आम जनता की जान बचाने के लिए भारत में इस्तेमाल होगी। इस तकनीक से 20 मिनट के भीतर मरीजों के लिए 200 बेड तैयार होंगे । 12 मिनट में ऑपरेशन थिएटर तैयार होगा और 72 घंटे तक इलाज होगा।

 ⁠

Read More: Aaj ka Mausam: राजधानी में अगले दो दिन छाए रहेंगे बादल, शाम के समय खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट 

AIIMS Portable Hospital: इस पोर्टेबल अस्पताल से आपदा की स्थिति में लोगों को तुरंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। इसमें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मॉनिटरिंग डिवाइस जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही बिजली, पानी, दवाओं जैसे सुविधाओं से लैस होगी। इसे पहाड़ी, ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में तैनात किया जा सकता है।

 

 

 


लेखक के बारे में