Anupama 5th July 2025 Written Update| Image Credit: Hotstar
Anupama 5th July 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत सरिता से होगी, जो अनुपमा से पूछेगी कि क्या मनोहर आज आएगा। अनुपमा बताएगी कि मनोहर किसी और दिन आएगा। इसी बीच सरिता की बेटी कहेगी कि वो स्कूल ट्रिप पर जाना चाहती है, लेकिन उसके पापा ने मना कर दिया। सरिता अपनी बेटी से कहेगी कि हर सपना पूरा नहीं होता। फिर वो अनुपमा से कहेगी कि वह भी अपने सपने पूरे करना चाहती है, लेकिन पैसों की कमी है।
अनुपमा सरिता को हिम्मत देते हुए कहेगी कि उसे डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेना चाहिए, चाहे जीतें या नहीं, अनुभव जरूरी है। वो सरिता से कहेगी कि दोनों मिलकर प्रेक्टिस करेंगी और वह अपना समय भी सरिता के साथ बांटेगी। इधर, राही को पता चलेगा कि ख्याति की वजह से उसके एकेडमी में एडमिशन नहीं हो रहा है, लेकिन वो इस बात से नाराज़ नहीं होती। राही सोचेगी कि उसे कॉम्पिटिशन का सपना नहीं देखना चाहिए और टीम छोड़ देना चाहिए। तभी प्रेम, पराग, परी और मीता उसे समझाएगी और नई टीम बनाने की सलाह देंगे।
शाह हाउस में लीला पाखी से कहेगी कि कोठारियों के लिए काम करना बंद कर दे, लेकिन पाखी कहेगी कि वह उन्हें जानती है और अंश व प्रार्थना को लेकर परेशान है। पाखी डांस कॉम्पिटिशन और अनुपमा की बातें करने लगेगी। लीला गुस्सा होगी, लेकिन खुद भी मान जाएगी कि उसे अनुपमा की याद आती है। इधर, भारती अनुपमा से खाने की खुशबू के बारे में पूछेगी। बाद में उसे पता चलेगा कि अनुपमा डांसर भी है। वो अनुपमा की पुरानी कहानी जानकर इमोशनल हो जाएगी। हालांकि, अनुपमा उसे किसी को सच्चाई न बताने को कहेगी।
आगे आप देखेंगे कि, जसप्रीत चाय मांगेगी, लेकिन भारती मना कर देगी। हालांकि अनुपमा उसके लिए चाय बना देगी। जसप्रीत अनुपमा को बाली लाकर देगी और वादा करेगी कि जीत के बाद उसे नई बालियां देगी। इधर सरिता बताएगी कि उसकी बेटी ने घर के काम में मदद की, इसलिए वह रिहर्सल के लिए आ पाई। अनुपमा, रीता और उषा के बारे में पूछेगी, लेकिन सरिता बताएगी कि रीता अपनी सास की वजह से नहीं आ पाएगी।
Anupama 5th July 2025 Written Update: प्रीकैप में आप देखेंगे कि, मनोहर बताएगा कि सरिता गलती कर रही है। सरिता कहेगी कि वो परफॉर्म नहीं कर पाएगी। अनुपमा उसे हिम्मत देगी। सरिता बताएगी कि रीता को उसके पति और सास परेशान करते हैं। अनुपमा रीता की मदद करने का फैसला लेगी। वहीं, राही को पता चलेगा कि प्रेम पहले ही अनुपमा से मिल चुका है।