#SarkaronIBC24: एमपी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं? आखिर कब बनेगी जीतू की टीम, बीजेपी ने कसा तंज

MP Congress latest news: पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक कांग्रेस को लगातार चुनाव में हार ही नहीं मिल रही.. बल्कि आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं.

#SarkaronIBC24: एमपी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं? आखिर कब बनेगी जीतू की टीम, बीजेपी ने कसा तंज
Modified Date: August 22, 2024 / 11:43 pm IST
Published Date: August 22, 2024 11:43 pm IST

भोपाल: MP Congress latest news:  मध्यप्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है..पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक कांग्रेस को लगातार चुनाव में हार ही नहीं मिल रही.. बल्कि आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं.. वहीं अब छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिला कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है.. बीजेपी जहां इसे संगठन में सुधार की कवायद बता रही है.. तो बीजेपी तंज कस ही है…

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने साफ कह दिया कि पिछली कार्यकारिणी में शामिल नेताओं ने काम नहीं किया.. पद लेकर घर बैठे रहे… जिसके चलते पार्टी की चुनाव में दुर्दशा हुई… दरअसल छिंदवाड़ा और पांढुर्ना समेत कमलनाथ के प्रभाव वाली सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है.. जिस पर उठ रहे सवालों पर मप्र कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने ये जवाब दिया.. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि जितेंद्र सिंह भूल गए कि वो कमलनाथ ही थे जिनके MP कांग्रेस का अध्यक्ष रहते पार्टी का 15 साल का वनवास खत्म हुआ था…

read more:  विधायक आरिफ मसूद ने छतरपुर में प्रशासन पर उठाए सवाल, सीएम को पत्र लिखकर की अफसरों पर कार्रवाई की मांग 

 ⁠

जितेंद्र सिंह ने छिंदवाड़ा में हार का ठीकरा तो कार्यकारिणी पर तो फोड़ दिया लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर क्या कहेंगे.. जाहिर है जितेंद्र सिंह को एमपी की कमान संभाले 8 महीने बीच चुके हैं..वहीं जीतू पटवारी को अध्यक्ष बने 8 महीने गुजार चुके हैं.. लेकिन अब तक जंबो टीम तो क्या छोटी और संतुलित कार्यकारिणी भी दोनों मिलकर नहीं बना सके.. ना पलायन थाम पाए और ना ही अमरवाड़ा उपचुनाव में पार्टी की ना हार रोक पाए.. खुद जीतू पटवारी औऱ जितेंद्र सिंह की शिकायतें हाईकमान तक पहुंची हैं…कांग्रेस में मची इस खींचतान पर बीजेपी चुटकी ले रही है…

read more: #SarkaronIBC24: अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने किया ED दफ्तर का घेराव, पूर्व सीएम ने दी अधिकारियों को चेतावनी

बहरहाल पिछले दिनों दिल्ली में जीतू पटवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से मुलाकात की थी, इसके बाद से माना जा रहा है कि जल्द ही जीतू अपनी नई टीम बना सकते हैं. खैर आगामी दिनों में सूबे में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं..ऐसे में कांग्रेस ने अगर टीम बनाने में देरी की..तो इन चुनावों का हश्र भी पिछली चुनावों की तरह ही होना तय है..

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com