Archana Tiwari: अर्चना तिवारी की पहली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इस जगह गुप्त तरीके से परिजनों को सौंपा, देखें वीडियो
Archana Tiwari: अर्चना तिवारी की पहली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इस जगह गुप्त तरीके से परिजनों को सौंपा, देखें वीडियो
Archana Tiwari/Image Source: IBC24
- लापता अर्चना तिवारी मिली,
- GRP पुलिस ने परिजनों को सौंपा,
- परिजनों के साथ पहली तस्वीर आई सामने,
भोपाल: Archana Tiwari News: 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी को लेकर आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अर्चना को भोपाल लाने के बाद GRP पुलिस ने अर्चना को बुधवार को 11 मील इलाके में बेहद गुप्त तरीके से उसके परिजनों को सौंपा।
Archana Tiwari: अर्चना की सकुशल वापसी के बाद उसकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। परिजनों को सौंपे जाने के बाद अर्चना ने पुलिस के सामने जो बातें बताईं वे चौंकाने वाली हैं। पूछताछ के दौरान अर्चना ने खुलासा किया कि वह घरवालों द्वारा शादी के लिए लगातार डाले जा रहे दबाव से परेशान थी।
Read More : युवती ने ब्लेड से 21 बार काटा हाथ! मोबाइल पर बात करते-करते किया वार, घायल होने के बाद बेहोश होकर गिरी
Archana Tiwari: उसने बताया कि हाल ही में परिजनों ने उसके लिए एक पटवारी लड़के का रिश्ता तय करने की बात कही थी, लेकिन यह उसकी मर्जी के खिलाफ था। बार-बार शादी के लिए मजबूर किए जाने से वह मानसिक रूप से तनाव में आ गई और घर छोड़ने का फैसला किया।

Facebook



