Ashok Gehlot Visit MP : एमपी में आते ही अशोक गहलोत ने कर दिया बड़ा दावा, कम मतदान प्रतिशत को लेकर कही ये बात

Ashok Gehlot Visit MP : अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि देशभर में INDIA गठबंधन के पक्ष में माहौल बन रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 01:32 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 01:32 PM IST

Ashok Gehlot Visit MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी। प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का एमपी आना लगा हुआ है। इस बीच, आज राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं जहां वे अलग अलग जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

read more : CM Yogi Adityanath Visit Ashok Nagar : ‘महाराज’ के समर्थन में वोट मांगने आए सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ 

 

Ashok Gehlot Visit MP : भोपाल पहुंचते ही अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि देशभर में INDIA गठबंधन के पक्ष में माहौल बन रहा है। मोदी जी के वादों पर जनता नही कर रही भरोसा, इसलिए लगातार मतदान प्रतिशत गिर रहा है। अशोक गहलोत ने आने वाले 5 चरणों में मतदान प्रतिशत और गिरने की आशंका जताई है। साथ ही कहा कि मोदी सरकार 10 साल में वादे पूरे होने का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए।

 

अशोक गहलोत का बड़ा दावा

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जा रही है, और INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है। राजस्थान में डबल डिजिट में कांग्रेस की सीट आएंगी। वहीं अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया है कि मेरी सरकार की योजना को लगातार बीजेपी बंद कर रही है। लोग हमारी योजनाओं को याद कर रहे है।

पीएम मोदी के राहुल गांधी पर बयान पर बोले गहलोत

वहीं पीएम मोदी के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी धर्म और पाकिस्तान के नाम पर वोट मांग रहे है। जो आचार संहिता का उल्लंघन है, निर्वाचन आयोग को स्वतः संज्ञान लेते हुए 10 दिन के लिए प्रचार पर बैन लगाना था। लेकिन, निर्वाचन आयोग की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं। वहीं राधिका खेड़ा के मामले पर कहा कि एक अकेले नेता के आरोप पर मैं क्या बोल सकता हूं। इतना ही नहीं जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए बयान पर चुप्पी साध ली।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp