Attack on Bhupendra Jogi: फेमस यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी के मर्डर की कोशिश!.. नकाबपोश हमलावरों ने किया अटैक, अस्पताल दाखिल
यह देख कुछ राहगीर घायल जोगी को अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर 40 टांके आए हैं।
Attack on Youtuber Bhupendra Jogi
भोपाल: यूट्यूब पर अपने मजेदार मीम्स और रील्स को लेकर कम समय में ही मशहूर हों चुके भूपेंद्र जोगी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। भूपेंद्र जोगी की हत्या की कोशिश की गई हैं। (Attack on Youtuber Bhupendra Jogi) नकाबपोश हमलावरों ने उनपर अटैक किया हैं। इस हमें में भूपेंद्र जोगी को गंभीर चोटें आई हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ भूपेंद्र जोगी को करीब 40 टांके लगे हैं।
भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला
CG Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज हवा के साथ जमकर बरसेंगे बदरा
इण्डिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का यह मामला है। शहर के न्यू मार्केट इलाके में यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने हैं। बीते मंगलवार को रात करीब 9:30 बजे वह से घर लौट रहे थे, तभी रोशनपुरा के पास 2 नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। (Attack on Youtuber Bhupendra Jogi) हमले में कपड़ा व्यापारी और यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी बुरी तरह घायल हो गए। यह देख कुछ राहगीर घायल जोगी को अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर 40 टांके आए हैं।

Facebook



