Beggars Free City : राजधानी में भीख मांगना पड़ा महंगा, भिखारी के खिलाफ FIR हुई दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
राजधानी में भीख मांगना पड़ा महंगा, भिखारी के खिलाफ FIR हुई दर्ज..Beggars Free City: Begging in the capital becomes costly, FIR registered...
Beggars Free City : Image Source- Meta AI
भोपाल : Beggars Free City राजधानी में एक भिखारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला चर्चा में है। भोपाल में एक भिखारी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। यह एफआईआर मध्यप्रदेश भिक्षा वृद्धि निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार, भीख मांगना समाज के लिए अपराध है, और पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। यह एफआईआर MP नगर थाने में रितिक नामक भिखारी के खिलाफ दर्ज की गई, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है अभियान?
Beggars Free City यह एफआईआर एक बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसमें मध्यप्रदेश के मेट्रोपोलिटिन शहरों को भिखारी मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस बार-बार भीख मांगने वालों को समझा रही थी, लेकिन जब समझाइश का असर नहीं हुआ, तो प्रशासन ने अब कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया है।

Facebook



