Satna Road Accident : प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 10 लोग घायल
प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर...Satna Road Accident: A bus full of pilgrims going to Prayagraj...
Satna Road Accident : Image Source- IBC24
सतना : Satna Road Accident जिले के चित्रकूट में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ। घटना मझगवां थाना क्षेत्र के हाजरा पुल के पास खड़ी तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
Read More: Dhar road accident : धार में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 37 मजदुर घायल
Satna Road Accident बस बिहार राज्य के बेतिया से तीर्थ यात्रा के लिए प्रयागराज जा रही थी। बस के खराब हो जाने के कारण उसे बीती रात से हाजरा पुल के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में घायल 10 तीर्थ यात्रियों को तुरंत मझगवां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया की घायलों की स्थिति स्थिर है, लेकिन उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मझगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



