Bhopal Crime News: “बोल अरबाज मेरा बाप है” राजधानी में युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा, बदमाशों का खौफनाक वीडियो वायरल
राजधानी में युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा...Bhopal Crime News: "Speak Arbaaz is my father" Young man stripped naked and beaten with belt in
Bhopal Crime News | Image Source | IBC24
- इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना,
- युवक को बेल्ट से पीटते वीडियो वायरल,
- आरोपी पीड़ित सुबुर से जबरन "अरबाज मेरा बाप है" बुलवा रहे हैं,
भोपाल: Bhopal Crime News: भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आरोपी युवक को बेल्ट से बुरी तरह पीट रहा है। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद आरोपी के एक साथी ने बनाया था।
Read More : Bhilai Road Accident: रफ्तार का कहर.. खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 घायल
Bhopal Crime News: पीड़ित युवक की पहचान सुबुर के रूप में हुई है जो नारियल खेड़ा भोपाल का रहने वाला है। वीडियो में आरोपी पीड़ित सुबुर से जबरन “अरबाज मेरा बाप है” बुलवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबुर को तीन से चार आरोपियों ने मिलकर पीटा। यह घटना लगभग दो हफ्ते पुरानी है और इसका कारण पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है।
Bhopal Crime News:इस घटना के मुख्य आरोपी अरबाज और उसके साथियों ने मिलकर सुबुर को बेरहमी से मारा, जिससे आहत होकर पीड़ित युवक ने आत्महत्या करने की धमकी तक दे दी है। फिलहाल मामला पिपलानी थाने में दर्ज है और पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वायरल वीडियो ने शहरभर में चिंता और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

Facebook



