Bhilai Road Accident: रफ्तार का कहर.. खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 घायल
Bhilai Road Accident: रफ्तार का कहर.. खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 घायल
Bhilai Road Accident | Image Credit: IBC24 File
- खड़ी मेटाडोर से टकराए बाइक सवार।
- हादसे में 2 लोगों की मौत।
- भिलाई पावर हाउस स्टेशन के सामने की घटना।
भिलाई। Bhilai Road Accident: भिलाई में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा भिलाई पावर हाउस स्टेशन के सामने हुआ, जब एक खड़ी मेटाडोर से बाइक टकरा गई।
बताया गया कि, सड़क किनारे खड़ी मेटाडोर से बाइक सवार टकरा गए। जिससे की इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं। साथ ही, सामने से आ रहे एक बुजुर्ग भी इस हादसे में घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Bhilai Road Accident: पुलिस ने बताया कि, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवारों को कुछ समझ में नहीं आया। मेटाडोर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Facebook



