GMC Junior Doctor on Strike: गांधी मेडिकल कालेज में जूडा ने किया काम बंद, कहा- डॉ अरुणा कुमार को नहीं हटाया गया तो खोलेंगे मोर्चा
GMC Junior Doctor on Strike: गांधी मेडिकल कालेज में जूडा ने किया काम बंद, कहा- डॉ अरुणा कुमार को नहीं हटाया गया तो खोलेंगे मोर्चा
भोपाल: Bhopal GMC Junior Doctor कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर राजधानी के गांधी मेडिकल कालेज में जूडा ने हडताल का ऐलान कर दिया है। हालांकि फिलहाल सिर्फ गायनिक विभाग के जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि जूडा सरकार से डॉ अरुणा कुमार की पदस्थापना का आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जूडा ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा है कि अगर आदेश जल्द वापस नहीं लिया गया तो सभी 450 जूडा हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि अरुण कुमार वही डॉक्टर हैं जिन पर जूनियर डॉक्टर डॉ बाला सरस्वती को प्रताड़ित करने का आरोप है।
Bhopal GMC Junior Doctor मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में जारी ट्रांसफर ऑर्डर में डॉ अरुणा कुमार को गायनी विभाग के हेड तौर पर पदस्थ किया है। डॉ अरुणा कुमार की आमद होते ही गांधी मेडिकल कॉलेज गायनी विभाग में हड़कंप मच गया और जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते साल एक अगस्त को बाला सरस्वती ने घर में एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुबह पति उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के मोबाइल से सुसाइट नोट मिला था। सुसाइड नोट में बाला सरस्वती ने लिखा था कि री थीसिस मैं कभी पूरी नहीं कर पाऊंगी और ये लोग मुझे कभी भी दोबारा नहीं जी पाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए यदि मैं अपना खून और आत्मा लगा दूं और अपना सब कुछ दे दूं तो यह उनके लिए कभी भी पर्याप्त नहीं होगा। आपकी मर्जी के विरुद्ध इस कालेज में प्रवेश करना चुना।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



