महिला थाने के सामने खूनी वारदात, पति ने अपनी ही पत्नी पर हसिये से किया हमला, जानें पूरा मामला
Bhopal crime news भोपाल में महिला थाने के सामने पति ने पत्नी पर हसिए से किया हमला, पति गिरफ्तार, महिला का इलाज जारी
Bhopal crime news
Bhopal crime news: भोपाल। राजधानी भोपाल में घरेलू रंजिश के चलते बीच सड़क पर खूनी वारदात हो गई। जहांगीराबाद की रहने वाली राधाबाई आए दिन की मारपीट से परेशान होकर अपने पति के खिलाफ शिकायत कराने महिला थाने पहुंची थी। लेकिन तब ही पीछे से आए राधा के पति राकेश ने उनके सिर पर धारदार हसिये से वार कर दिया। यह वारदात ठीक थाने के सामने हुई।
Bhopal crime news: घटना के बाद पीड़िता लगभग 10 मिनट तक बीच सड़क पर लहूलुहान तड़पती रही। हालांकि इस दौरान फरार होने की फिराक में आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। बाद में पुलिस ने घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला के सिर में चोट लगने की वजह से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़िता का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- महिला पार्षद का डांस वीडियो हुआ वायरल, हाथ में गिलास के साथ ‘पीले-पीले ओ मेरे राजा’ गाने पर झूमती आईं नजर
ये भी पढ़ें- प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका, जानें आपके शहर का हाल

Facebook



