Bhopal Crime News: मिशनरी संस्था का गजब फर्जीवाड़ा.. जमीन के साथ बेच दिया बिजली विभाग का सब-स्टेशन, एक दर्जन फादर-बिशप पर FIR

इस फर्जीवाड़े से शासन को भी साढ़े सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस खरीदी-बिक्री के बाद सरकार को स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री की राशि भी जमा नहीं की गई थी।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 11:33 AM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 11:33 AM IST

Bhopal Crime News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मिशनरी संस्था ने बेचा बिजली विभाग का सब-स्टेशन
  • आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने दर्ज की एफआईआर
  • सरकार को हुआ ₹7.5 लाख का नुकसान

Bhopal Crime News: भोपाल: प्रदेश के राजधानी भोपाल में फर्जीवाड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक ईसाई मिशनरी संस्था पर जमीन के साथ ही बिजली विभाग के संपत्ति की भी बिक्री किये जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद करीब एक दर्जन फादर और बिपस पर मामला दर्ज किया गया है।

READ MORE: Ayurved Diwas 2025: अब हर साल 23 सितम्बर को मनाया जाएगा ‘आयुर्वेद दिवस’.. पहले धरतेरस पर होते थे आयुर्वेद से जुड़े आयोजन

बिजली विभाग ने की शिकायत

इस प्रकरण की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से की गई थी। आरोपों के जाँच में खुलासा हुआ कि, मिशनरी संस्था ने 9 एकड़ की जमीन में शामिल 3 एकड़ का बिजली विभाग का सबस्टेशन भी खरीदार को बेच दिया है। वही बिजली विभाग के शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

READ ALSO: Shraddha Tiwari Missing Case: लापता श्रद्धा तिवारी के लिए शुरू हुआ टोटका.. घर के बाहर टांगी गई उलटी तस्वीर, इस वजह से घर छोड़कर जाने की आशंका

शासन को भी लगाया चूना

Bhopal Crime News: पूरा प्रकरण भोपाल के बागसेवनिया इलाके में बने सब स्टेशन से जुड़ा है। इस फर्जीवाड़े से शासन को भी साढ़े सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस खरीदी-बिक्री के बाद सरकार को स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री की राशि भी जमा नहीं की गई थी। जानकारी के मुताबिक साल 1959 में रोमन कैथोलिक चर्च ने अनवर जहां बेगम से 44 एकड़ कृषि भूमि की खरीद की थी।

Q1: भोपाल मिशनरी फर्जीवाड़े में क्या हुआ?

A1: मिशनरी संस्था ने बिजली विभाग की ज़मीन सहित पूरी जमीन गलत तरीके से बेच दी।

Q2: किसने शिकायत दर्ज कराई?

A2: बिजली विभाग ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी।

Q3: कितने लोगों पर FIR हुई?

A3: एक दर्जन फादर और बिशप के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।