Bhopal News: पति से झगड़े के बाद महिला ने तालाब में लगाई छलांग, फिर पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ
Bhopal News: पति से झगड़े के बाद महिला ने तालाब में लगाई छलांग, फिर पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ
Bhopal News/Image Source: IBC24
- पति से झगड़े के बाद तालाब में कूदी महिला,
- पुलिसकर्मियों ने चुन्नियों से बनी रस्सी से बचाया,
- वीडियो हुआ वायरल,
भोपाल: Bhopal News: भोपाल में पति से विवाद के बाद आत्महत्या करने भदभदा तालाब में कूदी महिला को पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया गया। दरअसल महिला का अपने पति से विवाद हो गया जिसके बाद वह भदभदा तालाब पहुंच गई और गहरे पानी में कूद गई। उसी दौरान मौके पर परिवार के साथ घूमने आए पुलिसकर्मियों ने महिला को डूबते हुए देखा तो फ़ौरन कुछ पुलिसकर्मी तालाब के गहरे पानी में अपनी जान की परवाह किए बिना कूद गए और महिला को जीवित बचा लाए।
Bhopal News: इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त परिवार के साथ घूमने आए हेड कांस्टेबल बलराम नागपुरे ने आसपास के लोगों को आवाज़ लगाई तथा तालाब में डूब रही महिला को हाथ हिलाते रहने की आवाज़ लगाकर निरंतर हौसला बढ़ाते रहे। हेड कांस्टेबल बलराम ने पत्नी की मदद से वहां घूमने आई महिलाओं की चुन्नियाँ इकट्ठी कर लगभग 10-15 चुन्नियों को जोड़कर एक रस्सी बनाई एवं उसे ब्रिज से नीचे डाला। इस दौरान महिला पानी में डूब चुकी थी केवल सिर बाहर था। इसी बीच मंदिर की तरफ़ से भोज विहार पार्क के चौकीदार अनिल पिता गजराज सिंह ने तालाब में छलांग लगाई। साथ ही हेड कांस्टेबल रघुनाथ वर्मा तथा हेड कांस्टेबल मनोहर बामनिया भी महिला को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े।
Bhopal News: तालाब में कूदी महिला ने चुन्नियों से बनी रस्सी को पकड़ लिया था एवं उसके सहारे लटकी रही। तब तक अनिल तैरकर महिला के पास पहुँचे एवं पुलिस स्टाफ की मदद से चुन्नी के सहारे महिला को धीरे-धीरे किनारे लाया गया। हेड कांस्टेबल रघुनाथ वर्मा एवं हेड कांस्टेबल मनोहर बामनिया की मदद से महिला को पानी के बाहर निकाला गया। महिला को बचाने में ज़रा सी और देर होती तो उसकी जान जा सकती थी। फ़िलहाल महिला पूरी तरह स्वस्थ है। महिला को सकुशल बचाने में प्रमुख रूप से भोज विहार पार्क के चौकीदार अनिल पिता गणराज सिंह, हेड कांस्टेबल रघुनाथ वर्मा, हेड कांस्टेबल बलराम नागपुरे, हेड कांस्टेबल राजेश विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल मनोहर बामनिया की मुख्य भूमिका रही हैं।

Facebook



