Bhopal News: राजधानी में गौहत्या की सनसनीखेज वारदात! बजरंग दल की दबिश से मौके से फरार हुए आरोपी, भारी मात्रा में मांस बरामद
राजधानी में गौहत्या की सनसनीखेज वारदात...Bhopal News: Sensational incident of cow slaughter in the capital! The accused fled from
Bhopal News | Image Source | IBC24
भोपाल: Bhopal News: राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र स्थित पलासी रोड इलाके से गौहत्या का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रहवासी क्षेत्र में कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा कथित रूप से गौवध किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचित किया।
Bhopal News: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भारी मात्रा में मांस मिला है। साथ ही आधा दर्जन से अधिक गायें भी मौके पर बंधी पाई गईं जिन्हें कथित रूप से वध के इरादे से रखा गया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर दबिश दी आरोपी अपने हथियार छोड़कर वहां से फरार हो गए।

Facebook



