Bhopal News: भोपाल के बाजारों में दिखेगा पीएम मोदी के ‘स्वदेशी’ संदेश का असर, दुकानों के बाहर लगेंगे “गर्व से कहो, स्वदेशी है ये” के स्टीकर…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजारों में पीएम मोदी के 'स्वदेशी' संदेश का असर देखने को मिलेगा। राजधानी में कई दुकानों के बाहर “गर्व से कहो, स्वदेशी है ये"...के स्टीकर लगेंगे

Bhopal News: भोपाल के बाजारों में दिखेगा पीएम मोदी के ‘स्वदेशी’ संदेश का असर, दुकानों के बाहर लगेंगे “गर्व से कहो, स्वदेशी है ये” के स्टीकर…
Modified Date: September 18, 2025 / 07:42 am IST
Published Date: September 18, 2025 7:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल के बाजारों में दिखेगा पीएम मोदी के 'स्वदेशी' संदेश का असर
  • राजधानी के व्यापारी आज करेंगे पीएम मोदी की बात को अमल
  • दुकानों के बाहर लगेंगे स्टीकर – “गर्व से कहो, स्वदेशी है ये

Bhopal News: मध्यप्रदेश: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी कि 18 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा दिए गए ‘स्वदेशी’ संदेश का असर देखने को मिलेगा। दरअसल, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के धार पुहुंचे हुए थे। यहां, उन्होंने जनता से ‘स्वदेशी अपनाओ’ की अपील की थी। पीएम की इसी अपील पर राजधानी के व्यापारी आज अमल करेंगे। जी हां, एमपी की राजधानी भोपाल के व्यापारी आज अपनी दुकानों के बाहर “गर्व से कहो, स्वदेशी है ये” के स्टीकर लगाएंगे।

राजधानी के बाजारों में स्वदेशी अभियान की गूंज

Bhopal News: बतो दें कि, हनुमानगंज गल्ला बाजार, मंगलवारा, और आजाद मार्केट जैसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में आज इस अभियान की जोरदार शुरुआत की जाएगी। स्थानीय व्यापार संघों और दुकानदारों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री का संदेश हर दुकान और हर ग्राहक तक पहुँचे। दुकानदारों का कहना है कि यह पहल न केवल आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देती है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करती है।

एमपी के धार से पीएम ने की था यह अपील

बताते चलें कि पीएम ने यह अपील बीते दिन मध्यप्रदेश के धार में हुए कार्यक्रम के दौरान की थी। पीएम मोदी ने कहा था, “मेरी 140 करोड़ देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना है। आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में ही बना होना चाहिए। आप जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए। आप जो भी खरीदें, उसमें मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए।” पीएम ने यह भी कहा था कि हर दुकान में स्वदेशी का बोर्ड लगा होना चाहिए और गर्व से कहना चाहिए कि यह स्वदेशी है। प्रधानमंत्री ने व्यापारी समुदाय से आग्रह किया कि वे भी देशहित में इस अभियान में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाना है। सारे छोटे-मोटे व्यापारी, आप जो भी बेचें, वह हमारे देश में बना होना चाहिए। महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया और हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। बता दें कि, प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को मध्यप्रदेश की धरती में अपना 75वां जन्मदिन मनाया। धार में पीएम ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ तथा ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत भी की और कहा कि इनका मकसद है कि एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो।

 ⁠

Read More: Naxalites Surrender in Chhattisgarh: कमांडर के ढेर होते ही पूरे प्लाटून ने किया सरेंडर.. 12 नक्सलियों पर था 18 लाख रुपये का इनाम, शुरू हुई पुनर्वास की प्रक्रिया 

Read also: Bilaspur Accident News: सड़क पर गौवंशों की दर्दनाक मौत! 24 घंटे में 20 गौवंश कुचले, नशे में धुत ट्रेलर ड्राइवर गिरफ्तार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।