Action Against Stuntmen: अब स्टंटबाजों की खैर नहीं, यातायात पुलिस सिखाएगी ऐसा सबक.. याद आ जाएगी नानी!

Action Against Stuntmen: अब स्टंटबाजों की खैर नहीं, यातायात पुलिस सिखाएगी ऐसा सबक.. याद आ जाएगी नानी!

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 01:08 PM IST

Action Against Stuntmen | Image source: IBC24 file photo

HIGHLIGHTS
  • वीआईपी रोड और बोट क्लब का एरिया स्टंटबाजों का हॉटस्पॉट एरिया बना
  • स्टंटबाजों को सबक सिखाएगी भोपाल की यातायात पुलिस
  • यातायात पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखेगी और उनपर सक्त कार्रवाई भी करेगी

Action Against Stuntmen: भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंटबाजी के वीडियो सामने आते रहते हैं। कोई कार पर तो कोई बाइक पर खतरनाक स्टंट करते नजर आता है। स्टंटबाजी के चक्कर में कभी चालक की तो कभी सड़क पर चल रहे लोगों की भी जान पर बात बन आती है। ऐसे में अब भोपाल की यातायात पुलिस स्टंटबाजों को सबक सिखाने जा रही है।

Read More: Kushinagar Assistant Professor Video Viral: कॉलेज सहायक प्राध्यापक का छात्रा के साथ संबंध बनाते वीडियो वायरल, मामला सामने आते ही मचा हड़कंप

दरअसल, राजधानी भोपाल में लगातार स्टंटबाजी के वीडियो सामने आ रहे हैं। बीते कुछ महीनों में रिल्स और फेमस होने के चक्कर में लोग खतरनाक स्टंट करते राजधानी भोपाल के प्रमुख सड़कों में नजर आ रहे हैं। शहर के वीआईपी रोड और बोट क्लब का एरिया स्टंटबाजों का हॉटस्पॉट एरिया बन चुका है। बाइक और कार से अलग-अलग तरह के स्टंट कर अपने साथ साथ राहगीरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं। इसी को देखते हुए अब भोपाल की यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है।

Read More: Heat Wave Alert: राजधानी में सितम ढा रही गर्मी.. 40 के ऊपर चढ़ा पार, IMD ने लोगों से की ये अपील 

राजधानी भोपाल की यातायात पुलिस ने अब इन स्टंटबाजी करने वालों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। यातायात पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखेगी और उनपर सक्त कार्रवाई भी करेगी ताकि अगली बार इस तरह की स्टंटबाजी करने से पहले 100 बार सोचें।

भोपाल में स्टंटबाजों के लिए सबसे ज्यादा सक्रिय क्षेत्र कौन-से हैं?

वीआईपी रोड और बोट क्लब का इलाका स्टंटबाजों का हॉटस्पॉट बन गया है।

भोपाल की यातायात पुलिस ने स्टंटबाजों के खिलाफ क्या कदम उठाया है?

यातायात पुलिस ने स्टंटबाजों पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

पुलिस की सख्ती का उद्देश्य क्या है?