Action Against Stuntmen | Image source: IBC24 file photo
Action Against Stuntmen: भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंटबाजी के वीडियो सामने आते रहते हैं। कोई कार पर तो कोई बाइक पर खतरनाक स्टंट करते नजर आता है। स्टंटबाजी के चक्कर में कभी चालक की तो कभी सड़क पर चल रहे लोगों की भी जान पर बात बन आती है। ऐसे में अब भोपाल की यातायात पुलिस स्टंटबाजों को सबक सिखाने जा रही है।
दरअसल, राजधानी भोपाल में लगातार स्टंटबाजी के वीडियो सामने आ रहे हैं। बीते कुछ महीनों में रिल्स और फेमस होने के चक्कर में लोग खतरनाक स्टंट करते राजधानी भोपाल के प्रमुख सड़कों में नजर आ रहे हैं। शहर के वीआईपी रोड और बोट क्लब का एरिया स्टंटबाजों का हॉटस्पॉट एरिया बन चुका है। बाइक और कार से अलग-अलग तरह के स्टंट कर अपने साथ साथ राहगीरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं। इसी को देखते हुए अब भोपाल की यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है।
राजधानी भोपाल की यातायात पुलिस ने अब इन स्टंटबाजी करने वालों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। यातायात पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखेगी और उनपर सक्त कार्रवाई भी करेगी ताकि अगली बार इस तरह की स्टंटबाजी करने से पहले 100 बार सोचें।