Big meeting of MP congress: नाराज है कमलनाथ! 12 अक्टूबर को लेंगे बड़ी बैठक, जानें किस-किसको किया तलब

Big meeting of MP congress: नाराज है कमलनाथ! MPPCC में 12 अक्टूबर को होने जा रही बड़ी बैठक, जानें किस-किसको किया तलब

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 06:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

Big meeting of MP congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए है। जिसके बाद दोनों पार्टियों ने आगामी विधानसभा की तैयारियां शुरू कर दी है। इस नगरीय निकाय चुनाव में 9 महापौर बीजेपी के है तो वहीं 5 शहरों में कांग्रेस के महापौर है तो वहीं एक आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय महापौर है। दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी हार को लेकर समीक्षा करनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने पहले ही अपनी हार की समीक्षा कर आगे की तैयारी शुरू कर दी है। तो अब कांग्रेस अपनी हार को लेकर समीक्षा वकरने जा रही है।

ये भी पढ़ें- India Vs South Africa T20: होल्कर में होगी रनों की बरसात या बरसेंगे बदरा? जानें क्या है पिच और मौसम की रिपोर्ट

कमलनाथ है नाराज

Big meeting of MP congress: नगरी निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस 12 अक्टूबर को भोपाल में बड़ी बैठक करने जा रही है। इस बैठक में जीते हुए पार्षद और महापौर के साथ हारे हुए पार्षद उम्मीदवार और महापौर उम्मीदवारों को बुलाया गया है। बैठक के अंदर, हार का पोस्टमार्टम किया जाएगा। यानी हार की समीक्षा की जाएगी। बैठक से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तमाम जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि निकाय चुनाव की अपनी रिपोर्ट पीसीसी ऑफिस भेजें। लेकिन करीब एक दर्जन जिला अध्यक्षों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी है। जिसके बाद कमलनाथ नाराज बताए जा रहे हैं। वही जिला अध्यक्षों को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगले 2 दिन के अंदर नगरी निकाय चुनाव के परिणाम की पूरी डिटेल दी जाए। जिसके बाद 12 अक्टूबर को होने वाली बैठक में निकाय चुनाव के परिणाम पर समीक्षा की जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें