MLA Ramniwas Rawat Statement: ‘सही समय आने पर दूंगा इस्तीफा, कांग्रेस को जो करना है कर ले…’ विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान
MLA Ramniwas Rawat Statement: 'सही समय आने पर दूंगा इस्तीफा, कांग्रेस को जो करना है कर ले...' विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान
Ramniwas Rawat Resignation Accepted। Photo Credit: IBC24 File
MLA Ramniwas Rawat Statement: भोपाल। विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस बौखला गई है। इधर पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज लगातार पार्टी के राज खोल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: MP Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… जून तक चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, जानें कब तक होगा संचालन
विधायक रामनिवास रावत ने कहा, कि कांग्रेस में सुनवाई होती तो क्यों जाता। पूरा हाउस मैं चलाता था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझसे जूनियर को बनाया गया। मेरे बराबर किसी को बनाते तो दिक्कत नहीं थी। दो-तीन बार मौके आए। उन्होंने कहा कि सीएलपी लीडर बनाने के लिए दो-तीन बार मौके आए, लेकिन मुझे नहीं बनाया गया। विधायक रामनिवास ने टिकट को लेकर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं। ऐसे आदमी को टिकट दिया, जिसने मेरे खिलाफ प्रचार किया, बूथ कैप्चर किया था।
Read More: Bajaj CNG Bike Launch Date: इस दिन लॉन्च होने जा रही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, कंफर्म हुई डेट, देखें फीचर्स
इधर कांग्रेस द्वारा इस्तीफे की मांग पर रामनिवास रावत ने कहा, कि समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है, वो कर सकती है। उन्हें मना किसने किया है। बता दें कि श्योपुर के विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

Facebook



