Saurabh Sharma Case Big Update : सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट, सरकारी खजाने में जमा होगा 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोना

Saurabh Sharma Case Big Update : सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट, सरकारी खजाने में जमा होगा 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोना

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 09:56 PM IST

Saurabh Sharma Case Big Update/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सौरभ शर्मा की कार में मिले 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने को अब आयकर विभाग सरकारी खजाने में जमा कराएगा।
  • पूछताछ में कार में मिले सोने और नकदी पर अपना दावा नहीं किया है।
  • आयकर विंग अब इस मामले की रिपोर्ट भी सेंट्रल विंग को भेजने की तैयारी में है। 

भोपाल। Saurabh Sharma Case Big Update : आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में मिले 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने को अब आयकर विभाग सरकारी खजाने में जमा कराएगा। दरअसल, अब तक इस सोने और कैश की जानकारी न तो सौरभ और न ही उसके सहयोगियों ने दी है। सौरभ उसके सहयोगी चेतन और शरद जायसवाल ने अब तक हुई पूछताछ में कार में मिले सोने और नकदी पर अपना दावा नहीं किया है। ऐसे में आयकर विभाग स्टेट बैंक में जमा कराए गए सोने और नकदी की अप्रेजल रिपोर्ट जारी करने के बाद इसे सरकारी संपत्ति घोषित करेगा।

Read More: सोनीपत में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित

पूछताछ में नहीं मिला कोई सटिक जवाब

वहीं भोपाल केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में बंद सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर से आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कई दिनों तक जेल जाकर पूछताछ की है। लोकायुक्त और ईडी की टीम की तरह आयकर विभाग की टीम को भी तीनों ने यह नहीं बताया कि, मेंडोरी में जब्त किया गया सोना और नकदी उनका है। चेतन सिंह गौर के नाम पर दर्ज इनोवा कार के मामले में उसका शुरू से ही यही बयान है कि, भले ही कार उसके नाम पर है, लेकिन इसका उपयोग सौरभ शर्मा करता था।

Read More: Holi Celebration In CM House: होली के रंग में रंगे सीएम साय, गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग मनाई होली, बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब 

सेंट्रल विंग करेगा मामले की जांच

Saurabh Sharma Case Big Update :वहीं सौरभ ने आयकर टीम को बताया कि, जब्त सोने और कैश से लेना-देना नहीं है। उसका कहना है कि, इनोवा कार चेतन की है इसलिए वही इस बारे में सही जानकारी दे सकता है। ऐसे में जब्त किए गए सोने और नकदी के मालिकाना हक को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयकर विभाग के पास अब इसे सरकारी संपत्ति घोषित कराने का ही एकमात्र विकल्प बचा है। वहीं आयकर विभाग अपनी हर कार्रवाई के बाद एक अप्रेजल रिपोर्ट तैयार करता है, जिसमें पूरी जांच-पड़ताल, संपत्ति के मूल्यांकन और अन्य अहम ल जानकारियां शामिल होती हैं। यह रिपोर्ट विभाग द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्रालय को भेजी जाती है। आयकर विंग अब इस मामले की रिपोर्ट भी सेंट्रल विंग को भेजने की तैयारी में है।

 

सौरभ शर्मा की गाड़ी से मिले कैश और सोने का क्या होगा?

आयकर विभाग इस नकदी और सोने को सरकारी खजाने में जमा कराएगा क्योंकि इसका कोई दावा नहीं कर रहा है।

क्या सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों ने जब्त संपत्ति पर दावा किया है?

नहीं, सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल ने अब तक इस नकदी और सोने पर कोई दावा नहीं किया है।

क्या आयकर विभाग इस मामले की आगे जांच करेगा?

हां, आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने जांच पूरी कर ली है और अब सेंट्रल विंग को रिपोर्ट भेजने की तैयारी में है।

सरकारी खजाने में जमा होने से पहले क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी?

आयकर विभाग स्टेट बैंक में जमा नकदी और सोने की अप्रेजल रिपोर्ट जारी करेगा, फिर इसे सरकारी संपत्ति घोषित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।