Reported By: Harpreet Kaur
,Saurabh Sharma Case Big Update/ Image Credit: IBC24
भोपाल। Saurabh Sharma Case Big Update : आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में मिले 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने को अब आयकर विभाग सरकारी खजाने में जमा कराएगा। दरअसल, अब तक इस सोने और कैश की जानकारी न तो सौरभ और न ही उसके सहयोगियों ने दी है। सौरभ उसके सहयोगी चेतन और शरद जायसवाल ने अब तक हुई पूछताछ में कार में मिले सोने और नकदी पर अपना दावा नहीं किया है। ऐसे में आयकर विभाग स्टेट बैंक में जमा कराए गए सोने और नकदी की अप्रेजल रिपोर्ट जारी करने के बाद इसे सरकारी संपत्ति घोषित करेगा।
Read More: सोनीपत में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित
वहीं भोपाल केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में बंद सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर से आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कई दिनों तक जेल जाकर पूछताछ की है। लोकायुक्त और ईडी की टीम की तरह आयकर विभाग की टीम को भी तीनों ने यह नहीं बताया कि, मेंडोरी में जब्त किया गया सोना और नकदी उनका है। चेतन सिंह गौर के नाम पर दर्ज इनोवा कार के मामले में उसका शुरू से ही यही बयान है कि, भले ही कार उसके नाम पर है, लेकिन इसका उपयोग सौरभ शर्मा करता था।
Saurabh Sharma Case Big Update :वहीं सौरभ ने आयकर टीम को बताया कि, जब्त सोने और कैश से लेना-देना नहीं है। उसका कहना है कि, इनोवा कार चेतन की है इसलिए वही इस बारे में सही जानकारी दे सकता है। ऐसे में जब्त किए गए सोने और नकदी के मालिकाना हक को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण आयकर विभाग के पास अब इसे सरकारी संपत्ति घोषित कराने का ही एकमात्र विकल्प बचा है। वहीं आयकर विभाग अपनी हर कार्रवाई के बाद एक अप्रेजल रिपोर्ट तैयार करता है, जिसमें पूरी जांच-पड़ताल, संपत्ति के मूल्यांकन और अन्य अहम ल जानकारियां शामिल होती हैं। यह रिपोर्ट विभाग द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्रालय को भेजी जाती है। आयकर विंग अब इस मामले की रिपोर्ट भी सेंट्रल विंग को भेजने की तैयारी में है।