प्रदेशवासियों को लगा झटका! बिजली के बढ़े दाम, अब इतने चुकाना होंगे पैसे

Bijli ke badhe daam राज्य में बिजली की दरें एक बार फिर बढ़ाई गई हैं,नई दरें एक हफ्ते बाद अगले बिल सायकिल से लागू होंगी।

प्रदेशवासियों को लगा झटका! बिजली के बढ़े दाम, अब इतने चुकाना होंगे पैसे

Bijli ke badhe daam

Modified Date: March 29, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: March 29, 2023 3:36 pm IST

Bijli ke badhe daam: ग्वालियर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में आम लोगों को बिजली का झटका लगा है। राज्य में बिजली की दरें एक बार फिर बढ़ाई गई हैं। नई दरें एक हफ्ते बाद अगले बिल सायकिल से लागू होंगी। वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने आईबीसी24 से कहा कि बिजली की दरें तुलनात्मक दृष्टि से अभी भी बहुत कम है, 1.6 परसेंट की वृद्धि हुई है।

इसलिए बढ़े दाम

Bijli ke badhe daam: आगे मंत्री तोमर ने कहा कि महंगाई दर, कोयला और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देना होता है, इसलिए बिजली कंपनी ने कीमतों में इजाफा किया है। जबकि हम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे रहे हैं। कांग्रेस की सरकार 2019-20 में थी तो उन्होंने 7 फ़ीसदी वृद्धि की थी। हमने 3 साल में केवल साथ तीन फीसदी वृद्धि की है, लोगों पर अतिरिक्त बाहर नहीं आने देंगे।

30 यूनिट पर नहीं लगेगा चार्ज

Bijli ke badhe daam: आपको बता दें कि अभी बढ़ाए गए दामों में कुल 1.65% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, 30 यूनिट बिजली खपत पर न्यूनतम चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन, डोमेस्टिक कैटेगरी के उपभोक्ताओं से पहले की तरह न्यूनतम चार्ज 139 रुपये लिए जाते रहेंगे। बढ़े दामों के बाद अगर आप 300 यूनिट खपत करते हैं तो आपको 38 रुपये और 200 यूनिट की खपत करते हैं तो 25 रुपये तक ज्यादा देने होंगे।

 ⁠

क्या होगी नई दरें

Bijli ke badhe daam: 0 से 50 यूनिट तक- 4.21 रुपये से बढ़कर 4.27 रुपये हुई। 51 से 150 यूनिट तक- 5.17 रुपये से बढ़कर 5.23 रुपये हुई। 151 से 300 यूनिट तक- 6.55 रुपये से बढ़कर 6.61 रुपये हुई। 300 यूनिट से ज्यादा- 6.74 रुपये से 6.80 रुपये हुई।

ये भी पढ़ें- सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! सुप्रीम कोर्ट ने दिया पैसा लौटाने का आदेश, जल्द ही खाते में आएगी रकम

ये भी पढ़ें- एसडीएम ने जारी किया फरमान, आरती, भजन और सुन्दरकाण्ड बजाने पर होगी जेल 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...