भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई शुरू, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले – बीजेपी के टक्कर में कोई भी नहीं..

भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई शुरू : BJP Core Committee meeting started, Union Minister Tomar said – No one can compete with BJP..

भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई शुरू, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले – बीजेपी के टक्कर में कोई भी नहीं..
Modified Date: July 4, 2023 / 06:27 pm IST
Published Date: July 4, 2023 6:27 pm IST

भोपाल । BJP कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर जैसे बड़े नेता शामिल हुए है। नरोत्तम मिश्रा के अलावा राज्य के कई बडे़ नेता भी इस बैठक में शामिल हो रहे है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे पर कहा BJP के टक्कर में कोई भी नहीं है। बीजेपी के पास कोई चुनौती नहीं है।

यह भी पढ़े :  सोने-चांदी के दामों में आई उछाल, जानें क्या हैं आज के लेटेस्ट रेट 

उन्होंने आगे कहा विपक्षी तो जब भी चुनाव होंगे एकजुट होंगे। महाराष्ट्र में NCP की टूट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा एनसीपी अपने बोझ के चलते टूट रही है। राजनीतिक गतिविधियों पर ध्यान रखना BJP की जिम्मेदारी है। NCP टूटी तो BJP ने अपनी भूमिका निभाई है। हमारी पार्टी हमेशा जनहित के लिए काम करती है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  कर्मचारियों को वापस मिलेगा कटा हुआ वेतन, सीएम की इन घोषणाओं से खुशी से झूम उठे संविदा कर्मी 


लेखक के बारे में