BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक खत्म, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले – किसी नेता के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा…
BJP Election Management Committee meeting over : BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक खत्म, केंद्रीय मंत्री तोमर बोले - किसी नेता के दौरे से कोई
भोपाल । BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक खत्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस बैठक में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा हम लोग सभी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं।अमित शाह का 26 तारीख का दौरा प्रस्तावित है। BJP संगठन की तैयारी बराबर चल रही है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। BJP का काम हर कार्यकर्ता कर रहा है।
क्रांग्रेस नेताओं के दौरे पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने क्रांग्रेस नेताओं के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा वहां झूठ बोलने की गारंटी हैं। उन्होंने जो कहा वह किया नहीं। आने वाले कल में भी वह नहीं करेंगे। MP की जनता बहुत समझदार हैं। हमारी सरकार जो कहती है वह करती हैं। BJP की ही सरकार MP में बनेगी।
किसी नेता के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राजस्थान में अराजकता
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा राजस्थान के राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। राजस्थान की घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है वहां कितनी अराजकता कि स्थिति है। जिस विधायक ने कहा उसी पर कार्रवाई कर दी गई।
यह भी पढ़े : प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पहुंचे रायपुर, बोले – संगठन का काम है नियमित रूप से बैठक लेना…
यह भी पढ़े : बिलासपुर: युकां नेता शेरू असलम बहाल, जमीन विवाद पर किसान को दी थी उठा लेने की धमकी, जाने क्या निकला जाँच में..


Facebook


