BJP leader Sangeeta Charel included : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। वहीं बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जीत का दावा किया है। बता दें कि सैलाना सीट से टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता संगीता चारेल ने कहा कि इस बार बीजेपी जीतेगी।
BJP leader Sangeeta Charel included : वहीं नेता संगीता ने बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। बोलीं कि भाजपा विकास के मुद्दों पर वहां चुनाव लड़ी थी और इस बार भी लड़ेगी। 75 साल वहां कांग्रेस के विधायक रहे हैं लेकिन विकास के कोई कार्य नहीं हुए और जब भाजपा 2013 से 2018 तक सरकार में रही तो विकास के काम कराए। भाजपा की ही जीत होगी।
#WATCH भोपाल: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सैलाना सीट से टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता संगीता चारेल ने कहा, "भाजपा विकास के मुद्दों पर वहां चुनाव लड़ी थी और इस बार भी लड़ेगी। 75 साल वहां कांग्रेस के विधायक रहे हैं लेकिन विकास के कोई कार्य नहीं हुए और जब भाजपा 2013 से… pic.twitter.com/QQQKeCtlbL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
Mhow News: भारी मतों से जीतने के बाद काली माता…
3 hours agoमप्र : भाजपा के 30 साल पुराने गढ़ में रमेश…
3 hours ago