BJP’s counterattack on PC Sharma: 174 सीट जीतने केे बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा कि 74 तक भी नहीं पहुंचने वाले हैं
BJP's counterattack on PC Sharma: 174 सीट जीतने केे बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा कि 74 तक भी नहीं पहुंचने वाले हैं
PC Sharma Statement
हरप्रीत कौर, भोपाल।
BJP’s counterattack on PC Sharma: चुनाव खत्म होते ही नेता मंत्रियों का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस जहां एक दूसरे की योजनाओं को लेकर तंज कस रहे हैं तो कहीं अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के 174 सीट जीतने का दावा किया था, जिस पर बीजेपी ने अब पलटवार किया है। बीजेपी ने अपने बयार पर कहा है कि प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल 174 की बाते करते हैं यह 74 तक भी नहीं पहुंचने वाले हैं।
कहा कांग्रेस का सफाया होने वाला है
BJP’s counterattack on PC Sharma: मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस चुनाव में दो परिवारों की लड़ाई तक ही सिमट गई है, जिससे कार्यकर्ता हताश, जनता निराश और कांग्रेस का सफाया होने वाला है। इसके साथ ही कांग्रेस के EVM में गड़बड़ी के आरोप पर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जहां कर्नाटक जीतते है वहां दोष नहीं देते, जहां हारते है वहां की पटकथा पहले लिखने लगते हैं, ताकि दोष दिग्विजय सिंग और कमलनाथ को न जाये। फिलहाल इस बात का फैसला तो 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही होगा।

Facebook



