Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ACS और PS स्तर के अधिकारियों को सौंपा संभाग का प्रभार, किसे कहां का बनाया गया..देखें सूची

Bhopal News: यह निर्णय राज्य में सुशासन, योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक निगरानी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ACS और PS स्तर के अधिकारियों को सौंपा संभाग का प्रभार, किसे कहां का बनाया गया..देखें सूची
Modified Date: August 7, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: August 7, 2025 11:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल संभाग – ACS संजय कुमार शुक्ला
  • उज्जैन संभाग – ACS डॉ. राजेश राजोरा
  • चंबल संभाग – ACS मनु श्रीवास्तव
  • जबलपुर संभाग – ACS संजय दुबे
  • IAS मनीष सिंह को अतिरिक्त प्रभार

भोपाल : Bhopal News, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में विकास कार्यों की निगरानी और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ACS और PS स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को संभागों का प्रभार सौंपा है। इन अधिकारियों को अपने-अपने संभाग में शासन की योजनाओं और निर्देशों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है।

संभागवार प्रभारी अधिकारी इस प्रकार हैं

उज्जैन संभाग – ACS डॉ. राजेश राजोरा

ग्वालियर संभाग – ACS अशोक वर्णवाल

 ⁠

चंबल संभाग – ACS मनु श्रीवास्तव

जबलपुर संभाग – ACS संजय दुबे

नर्मदापुरम संभाग – ACS नीरज मंडलोई

इंदौर संभाग – ACS अनुपम राजन

भोपाल संभाग – ACS संजय कुमार शुक्ला

रीवा संभाग – ACS रश्मि अरुण शमी

सागर संभाग – PS दीपाली रस्तोगी

शहडोल संभाग – PS शिवशेखर शुक्ला

संभाग प्रभारी अधिकारियों को दिए गए मुख्य दायित्व:

मुख्यमंत्री द्वारा संभागीय बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराना।

राज्य स्तर के विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता होने पर विषयों को मुख्य सचिव के संज्ञान में लाकर समाधान कराना।

प्रत्येक दो माह में संभाग के जिलों का दौरा अनिवार्य रूप से करना।

हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

संभाग के जिलों में योजनाओं, परियोजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी व मूल्यांकन।

मुख्यमंत्री की संभागीय बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराना।

यह निर्णय राज्य में सुशासन, योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक निगरानी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचे, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सीधे मैदान में उतरने के निर्देश दिए गए हैं।

IAS मनीष सिंह को अतिरिक्त प्रभार

इनके अलावा IAS मनीष सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रबंध संचालक यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड का प्रभार दिया गया हैं, जबकि मनीष सिंह पहले से ही जेल, परिवहन सचिव हैं।

read more: MP News: कोरोना के बाद अब भारत के इस गांव में फैल रही ये जानलेवा बीमारी! लिवर, किडनी और फेफड़ों को करती है संक्रमित, कई

read more:  भारत को वैश्विक शक्तियां तब तक धमकाएंगी जब तक कि वह एक ‘महाशक्ति’ नहीं बन जाता : इटर्नल सीईओ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com