Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: August 12, 2024 / 12:58 PM IST, Published Date : August 12, 2024/12:58 pm ISTClashes in Bansal One: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बंसल वन स्थित दो क्लबों में देर रात झड़प देखने को मिली। इस दौरान दोनों क्लबों के लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रोमियो लेन और आईवेरी क्लब में झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि रात 3 बजे 2 गुटों में झड़प हुई। बता दें कि क्लबों को रात 12 बजे बंद करने का आदेश है।लेकिन इसके बाद भी यहां पार्टी हो रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग क्लब के बाहर भी जमकर झगड़ने लगे। इतना ही नहीं दोनों पक्षों के युवक-युवतियों ने एक दूसरे पर शराब की बोतल भी फेंकी। जब मामला बढ़ने लगा तो पुलिस भी वहां मौके पर पहुंची।
फिलहाल दोनों पक्षों ने अभी तक एक-दसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन, देर रात तक ये हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वहीं, इस पूरे मामले का भी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है, जब बंसल वन से झड़प का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी कई बार यहां इस रह की झड़प देखने को मिली है।
Khargone News : एक ही पक्ष के 2 गुटों में…
3 hours ago