CM Mohan YADAV: सीएम आज रहेंगे दिल्ली दौरे पर, भोपाल में कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों के बाद होंगे रवाना…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इससे पहले वे दिनभर भोपाल स्थित मंत्रालय और अन्य स्थानों पर कई महत्वपूर्ण बैठकों और आयोजनों में भाग लेंगे।

CM Mohan YADAV: सीएम आज रहेंगे दिल्ली दौरे पर, भोपाल में कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों के बाद होंगे रवाना…

CM mohan yadav/ IBC24

Modified Date: September 23, 2025 / 07:15 am IST
Published Date: September 23, 2025 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज एक दिवसीय दिल्ली दौरा।
  • सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक और दोपहर में निवेश समिति की समीक्षा बैठक।
  • आयुर्वेद दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

CM Mohan Yadav: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इससे पहले वे दिनभर भोपाल स्थित मंत्रालय और अन्य स्थानों पर कई महत्वपूर्ण बैठकों और आयोजनों में भाग लेंगे।

मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श और निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके तुरंत बाद, 12:30 से 01:00 बजे तक मंत्रालय में ही सी.सी.आई.पी. (Cabinet Committee on Investment Promotion) की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश में निवेश को लेकर चल रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

सीएम आज अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

CM Mohan Yadav: इसके बाद, मुख्यमंत्री 01:00 से 01:45 बजे तक मंत्रालय में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह समय मुख्यमंत्री द्वारा जनसुनवाई और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं, दोपहर 02:00 बजे, मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन प्रदेश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयुष विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और आयुर्वेद से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 03:30 बजे होटल जहांनुमा पैलेस में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहाँ वे विभिन्न सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे।

 ⁠

दिल्ली जाएंगे सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav: शाम 04:20 बजे, डॉ. मोहन यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री राजधानी में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की केंद्र सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों से अनौपचारिक मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है।

Read more: Palestine State Recognition: ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाद फ़्रांस ने भी दी फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता.. बेहद नाराज है इन कदमों से इजरायल 

Read more: News GST Rates: वाहनों की कीमतों में गिरावट से बाजार में नई जान, GST रेट कटौती बनी ऑटो सेक्टर की ‘लाइफलाइन’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।