CM Mohan Yadav: जब मुस्लिम बहन ने कहा ‘सीएम साहब भुट्टा लेते जाओ’… और मोहन यादव ने रुकवा दिया काफिला

CM Mohan Yadav: जब मुस्लिम बहन ने कहा 'सीएम साहब भुट्टा लेते जाओ'... और मोहन यादव ने रुकवा दिया काफिला Muslim sister said

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 10:13 PM IST

CM Mohan Yadav/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने सादगी का परिचय दिया,
  • बहन की पुकार पर रुकवाया काफिला,
  • खाया भुट्टा और खिंचवाई फोटो,

भोपाल: Bhopal News: एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजधानी भोपाल में एक ऐसा मानवीय और आत्मीय भाव दिखाया जिसने लोगों का दिल जीत लिया। राजधानी के भदभदा पुल से जब सीएम डॉ मोहन यादव निकले तो एक बहन ने उन्हें आवाज दी सीएम साहब भुट्टे लेते जाओ तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। CM Mohan Yadav

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

CM Mohan Yadav: बिना ट्रैफिक रोके मुख्यमंत्री स्वयं गाड़ी से उतरे और सड़क किनारे भुट्टा बेच रही मुस्लिम बहन से संवाद किया। उन्होंने न केवल भुट्टा खरीदा, बल्कि वहीं खड़े होकर गर्मागर्म भुट्टे का स्वाद भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं के साथ आत्मीयता से बातें कीं और फोटो खिंचवाए।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अनुभव को X हैंडल पर साझा करते हुए लिखा की बारिश के मौसम में लोग अक्सर अपनी आजीविका के लिए भुट्टे का विक्रय रेहड़ी-पटरी और ठेले लगाकर करते हैं। यात्रा के दौरान बहना को भुट्टे का व्यवसाय करते देखा तो वहां रूक कर प्रोत्साहित किया और इसी दौरान बहनों और बच्चों के साथ फोटो खिंचवा कर आशीर्वाद लिया। यह पल आनंद की अनुभूति से सराबोर था।

"सीएम मोहन यादव भुट्टा" क्यों खरीदते दिखे?

"सीएम मोहन यादव भुट्टा" खरीदते इसलिए दिखे क्योंकि यात्रा के दौरान एक बहन ने उन्हें बुलाया और मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए सड़क किनारे भुट्टा बेच रही महिला से न केवल भुट्टा खरीदा बल्कि बातचीत और फोटो भी करवाई।

"भुट्टा बेचने वाली मुस्लिम महिला" कौन थी?

"भुट्टा बेचने वाली मुस्लिम महिला" एक स्थानीय रेहड़ी पटरी व्यवसायी हैं, जो बारिश के मौसम में अपनी आजीविका चलाने के लिए भुट्टा बेचती हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

"सीएम मोहन यादव का वीडियो" कहाँ वायरल हुआ?

"सीएम मोहन यादव का वीडियो" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, जहाँ उन्होंने खुद इस अनुभव को साझा किया।

"सीएम मोहन यादव की प्रतिक्रिया" इस अनुभव को लेकर क्या थी?

"सीएम मोहन यादव की प्रतिक्रिया" यह रही कि यह पल आनंद की अनुभूति से भरा था और उन्होंने इसे एक आत्मीय अनुभव बताया जिसमें आम जनता से जुड़ने का अवसर मिला।

"भोपाल भदभदा पुल घटना" कब हुई थी?

"भोपाल भदभदा पुल घटना" रविवार को हुई, जब मुख्यमंत्री का काफिला गुजर रहा था और उन्होंने अचानक रुककर एक बहन से भुट्टा खरीदा।