‘एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो..’, CM शिवराज ने अपने पुराने दोस्तों को याद कर गाया दोस्ती का ये गीत
'एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो..', CM शिवराज ने अपने पुराने दोस्तों को याद कर गाया दोस्ती का ये गीत
CM shivraj
भोपाल। शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर आज ‘अमृत महोत्सव 2023’ कार्यक्रम हो रहा है। बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए हैं। अपने पुराने दोस्तों को याद करते हुए CM शिवराज ने मंच से एक गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
Read More: Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पिता के साथ एक ही क्लास में पढ़ते थे अटल जी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी 5 मजेदार अनसुनी बातें…
CM शिवराज अपने कॉलेज के छात्रों को कर रहे संबोधित
CM शिवराज ने मंच से दोस्ती का गीत गाते हुए ये पंक्ति गाई- ‘एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो.., ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो..। बनता है मेरा काम तुम्हारे ही काम से.., होता है मेरा नाम तुम्हारे ही नाम से.., तुम जैसे मेहरबां का सहारा है दोस्तो’। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मित्र कभी पुराना नहीं होता। मित्र, हमेशा मित्र रहता है। सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के दिन होते हैं।’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



