CM Shivraj On Congress: कांग्रेस ने कर ली लाडली बहना योजना को बंद करने की पूरी तैयारी, सीएम शिवराज का बड़ा बयान
CM Shivraj On Ladli Behana मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा कांग्रेस ने लाड़ली बहना योजना बंद करने की तैयारी कर ली
CM Shivraj On Ladli Behana
CM Shivraj On Ladli Behana: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद से पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है तो उधर सीएम शिवराज ने अपनी गेम चेंजर योजना को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है।
ये ऑन गोइंग स्कीम है
CM Shivraj On Ladli Behana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो लाड़ली बहना योजना बंद करने की तैयारी कर ली है। वे ट्वीट किए जा रहे है मामा चुपके से पैसा डालेगा, हां डालूंगा ऑन गोनिंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती। लाड़ली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है, खुशहाली है,जिंदगी है। पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों, यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते लेकिन लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डलेंगे तो तकलीफ क्यों हो रही है। तुमने बहनों को कुछ दिया नही तुमने बहनों से सिर्फ छीना ही छीना है।
कांग्रेस की नियत हो गई साफ
CM Shivraj On Ladli Behana: आगे सीएम ने कहा कि पैसे डलेंगे लेकिन कांग्रेस की नियत साफ हो गई है। जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था,संबल योजना बंद कर दी थी,बैगा भारिया सहरिया बहनों को पैसा देना बंद कर दिया था,बेटियों की शादी बंद कर दी पैसे ही नहीं दिए थे। वैसे ही कांग्रेस अब लाड़ली बहना योजना बंद करने की तैयारी कर रही है। मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं इनके इरादे देख लीजिए। कांग्रेस बहन विरोधी,गरीब विरोधी,आदिवासी विरोधी है। यही है जिन्होंने स्व. शिवभानु सोलंकी और जमुना देवी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया।
ये भी पढ़ें- Schools Closed: छुट्टियों का हो गया ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, एग्जाम हुए कैंसिल, जानें वजह

Facebook



