MP Assembly Election 2023: आचार सहिंता से पहले मुख्यमंत्री ने ली सभी विभागों के मुख्य सचिव और अधिकारियों की बैठक, दिए अहम निर्देश
आचार सहिंता से पहले मुख्यमंत्री ने ली सभी विभागों के मुख्य सचिव और अधिकारियों की बैठक, दिए अहम निर्देश! achar sanhita in mp 2023 date
भोपाल: achar sanhita in mp 2023 date आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए शासन प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के नेता भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और अपनी जीत तय करने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है, लेकिन इससे पहले सीएम शिवराज ने आज सभी विभागों के प्रमुख सचिवों और अधिकारियों की बैठक ली।
achar sanhita in mp 2023 date बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने पौने चार साल में शुरु की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। साथ ही लाड़ली बहना योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्यप्रदेश के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। साथ ही बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्त विभाग एवं पूरी टीम को बधाई दी, अन्य सभी विभागों के भी कार्यों की प्रशंसा की।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के आगामी विजन और मिशन पर समर्पण के साथ काम करना है। आचार संहिता में गरीब कल्याण और हितग्राही मूलक योजनाएं शिथिल न हों, अनवरत जारी रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Facebook



