वूमेंस डे पर महिलाओं को सीएम का बड़ा तोहफा, कर्मचारियों को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा सीएल, छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग देने का ​ऐलान

CM's big gift to women on Women's Day: अब से प्रदेश की महिला कर्मचारियों को 7 दिन की एक्स्ट्रा सीएल दी जाएंगी। वहीं टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए विशेष स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

वूमेंस डे पर महिलाओं को सीएम का बड़ा तोहफा, कर्मचारियों को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा सीएल, छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग देने का ​ऐलान
Modified Date: March 8, 2023 / 07:45 pm IST
Published Date: March 8, 2023 7:43 pm IST

employees will get 7 days extra CL

भोपाल। प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मप्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को आज एक खास तोहफा दिया है। जिसकी जानकारी सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी..सीएम शिवराज ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि महिलाएं आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। पर उन पर मातृत्व और घर संभालने की भी जिम्मेदारी होती है, इसलिए अब से प्रदेश की महिला कर्मचारियों को 7 दिन की एक्स्ट्रा सीएल दी जाएंगी।

वहीं टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए विशेष स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। जिसके तहत वह हैंडलूम,कढ़ाई,पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग ले सकेंगी। साथ ही उन्हें डिजिटल, फाइनेंशियल लिटरेसी, इंग्लिश, कम्यूनिकेशन और वर्क रेडीनेस की कम से कम 60 से 80 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएंगी।

इसके अलावा 10वीं के बाद हायर सेकेंडरी और कॉलेज में बालिकाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी की पढ़ाई भी करायी जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश की महिला हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों अपने काम में और ज्यादा बारीकी ला सकें इसलिए उन्हें एन आई डी और निफ्ट संस्थानों से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 ⁠

read more: ‘अतीक अहमद का एनकाउंटर करने वाले अधिकारी को मिलेगा स्वर्ग…राजभर के विवादित बयान पर बवाल

read more:  सेबी ने निवेशकों से 31 मार्च तक पैन को आधार से जोड़ने को कहा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com