Congress MLA's unique performance on tomatoes and inflation

गले में मिर्ची-टमाटर की माला डालकर विस पहुँची कांग्रेस विधायक, BJP ने किया पलटवार, कहा- ना करें नौटंकी

Congress MLA's unique performance on tomatoes and inflation गले में मिर्ची-टमाटर की माला डालकर विस पहुँची कांग्रेस विधायक

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2023 / 11:26 AM IST, Published Date : July 11, 2023/11:23 am IST

Congress MLA’s unique performance on tomatoes and inflation भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टमाटर को लेकर राजनीति बंद होने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष राज्य सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रही है। इसी बीच  टमाटर और और महंगाई पर कांग्रेस विधायक (Congress MLA Kalpana Verma) का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। बता दे कि कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा गले में मिर्ची और टमाटर की माला डालकर विधानसभा पहुँची। विधायक (Congress MLA Kalpana Verma) ने कहा, कि बहने हर तरफ़ परेशान हो रही हैं। लाडली बहनों के 1 हजार रुपये सिर्फ टमाटर और सब्जी खरीदने में जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक (Congress MLA Kalpana Verma)  ने कहा कि मैं सरकार की योजना का विरोध करती हूँ। टमाटर और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दामों से जनता परेशान है। ऐसी योजनाओं का कोई फ़ायदा नहीं है।

Read more: मानसून में इस खूबसूरत वाटरफॉल का उठाएं लुत्फ, ट्रेकिंग-हाईकिंग के लिए हसीन मानी जाती हैं यहां की जगह

कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा के गले में टमाटर और मिर्ची माला पहनकर विधानसभा पहुंचने के मामले पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा, कि  ठीक है मौसमी चीज़ है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा है नहीं है। विपक्ष कभी विकास की बात नहीं करेगा क्योंकि विकास उन्होंने कभी किया ही नहीं है। एमपी के विकास से कांग्रेस का कोई नाता नहीं है। मंत्री (Minister Bhupendra Singh) ने आगे कहा कि सिर्फ़ MP में ये थोड़ी ना सब महंगा है। राजस्थान में आपकी सरकार है, राजस्थान में क्या कुछ महंगा नहीं बिक रहा है? वह क्या फ़्री में मिल रहा है?

Read more: PHE कर्मचारी की दर्दनाक मौत, ससुर ने बताई ये बड़ी वजह 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ये सब मौसमी सब्ज़ियां है। ठीक उसी तरह टमाटर का उत्पादन बारिश से प्रभावित होता है और यह यह मौसमी महंगाई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए वो ये सब कर रही है।विधायक कल्पना वर्मा के विरोध पर विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष नौटंकी कर रहा है। सदन की एक गरिमा है यहां जनता के मुद्दे उठाए जाते हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाएं हम जवाब देंगे नौटंकी ना  करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें