Due to the negligence of electricity department, PHE employee died due to contact with 11 KV wire
PHE worker dies after coming in contact with 11KV wire जांजगीर चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में बिजली विभाग की लापरवाही से PHE कर्मचारी 11 KV तार की चपेट में आ गए। इससे अनिल तिवारी को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें इलाज के बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है।
दरअसल, राहौद की बालकुमारी पाण्डेय ने बताया कि उनके दामाद अनिल तिवारी, जो PHE कर्मचारी था। शादी के बाद से उनके घर राहौद में रह रहे थे। उनके घर के ऊपर से 11 KV का तार गुजरा हुआ है, जो घर से सटा है। इसे सुधार करने विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
7 जुलाई को छत में मरम्मत के दौरान अनिल तिवारी पॉलीथिन को ढंक रहे थे, तभी 11KV तार की चपेट में आ गए और वह बुरी तरह से झुलस गए। झटका लगने की वजह से जमीन पर गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। घायल अनिल का इलाज बिलासपुर के बाद रायपुर में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान PHE कर्मचारी अनिल तिवारी की मौत हो गई। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट