ट्रेन में महिला से दुर्व्यवहार मामले में कांग्रेस विधायकों को मिली क्लीन चिट, अनुशासन समिति ने आरोपों को नकारा
Congress MLAs get clean chit in train misbehavior case, Disciplinary Committee
Disciplinary Committee meeting congress: बीते एक दिन पहले रेवांचल एक्सप्रेम में महिला के साथ हुई बदसुलूकी मामले में कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट मिल गई है। आज कांग्रेस पार्टी द्वारा अनुशासन समिति की बैठक में दोनो विधायकों को क्लीनचिट दे दी है। आपको बता दें कि दो दिन पहले हुई इस घटना में खूब बयान बाजी सुनने को मिली थी। जिस पर अनुशासन समिति की बैठक के बाद विधायक सुनील सराफ और सिद्धार्थ कुशवाहा को समिति की ओर से क्लीन चिट दे दी गई थी।
कांग्रेस नेता चंद्र शेखर प्रभाष ने बताई ये बात
Disciplinary Committee meeting congress आपको बता दें ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर मध्यप्रदेश परिवहन मंत्री और की बैठक के बाद एक जांच समिति बैठाई गई थी। जिसने दो दिनों में गलती का पता लगाया। रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष के समक्ष सबमिट की गई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि विधायको का कोई दोष नहीं है। जिसके बाद क्लीन चिट दे दी गई। क्लीन चिट देने की जानकारी कांग्रेस नेता चंद्र प्रभाष शेखर ने लोगो के सामने रखी है। आगे उन्होने ने कहा कि मामला पूरी तरह असत्य है।

Facebook



