MP Nursing Scam: नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर अब सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, प्रदर्शन कर इस दिन घेरेगी तत्कालीन मंत्री का घर…
Congress protest over nursing college scam: नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर अब सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, प्रदर्शन कर इस दिन घेरेगी तत्कालीन मंत्री का घर
MP Congress News
Congress protest over nursing college scam: भोपाल। नर्सिंग कॉलेजों में हुई गड़बड़ी और CBI की रिश्वतखोरी के चलते प्रदेश में दर्जनों छात्रों का प्रदर्शन जारी है। वहीं लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब छात्रों का साथ देने कांग्रेस भी सड़कों पर उतरेगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रदर्शन की पहले ही चेतावनी दे दी थी.. कि आचार संहिता खत्म होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। बता दें कि 9 जून को प्रदेश भर के NSUI और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही तत्कालीन मंत्री के निवास का घेराव भी करेंगे।
Congress protest over nursing college scam: दरअसल, प्रदेश में दर्जनों नर्सिंग कॉलेज नियमों को ताक पर रख कर कागजों पर चल रहे थे। मामले की जांच कर रही CBI के अधिकारियों ने भी घूसखोरी कर ऐसे कॉलेज को क्लीन चिट दे दी थी। मामला उठने पर हाइकोर्ट ने अवैध तरीके से चल रहे प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज को सील करने के आदेश दिए थे। वहीं, आशंका है कि अभी भी कई और नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जिनकी जांच होनी चाहिए।

Facebook



