Cyber Crime In MP: राजधानी साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी! 12वीं पास इनामी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड निकला आरोपी
राजधानी साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी...Cyber Crime In MP: Big success of the capital's cyber crime! 12th pass rewarded fake customer care
Cyber Crime In MP | Image Source | IBC24
- भोपाल साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी,
- 10,000 का इनामी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी दिल्ली से गिरफ्तार,
- करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड निकला आरोपी,
भोपाल: Cyber Crime In MP: साइबर क्राइम ब्रांच ने चार साल से फरार चल रहे एक शातिर साइबर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी सैयद परवेज हाशमी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था और वह फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।
Cyber Crime In MP: भोपाल पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बताता था और लोगों को फोन कर उनके क्रेडिट कार्ड के ब्लॉक होने की झूठी सूचना देता। इसके बाद ओटीपी व अन्य गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके बैंक खातों से मोटी रकम उड़ा लेता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि दिल्ली के उत्तम नगर निवासी सैयद परवेज ने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है लेकिन उसने एक फर्जी कॉल सेंटर शुरू किया था जहां से वह बैंक अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम देता था।
Cyber Crime In MP: पकड़े जाने से पहले वह चार साल तक फरार रहा और पुलिस को चकमा देता रहा। आखिरकार भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, और उससे जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

Facebook



