Cyber Crime In MP: राजधानी साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी! 12वीं पास इनामी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड निकला आरोपी

राजधानी साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी...Cyber ​​Crime In MP: Big success of the capital's cyber crime! 12th pass rewarded fake customer care

Cyber Crime In MP: राजधानी साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी! 12वीं पास इनामी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड निकला आरोपी

Cyber Crime In MP | Image Source | IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: April 22, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: April 22, 2025 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल साइबर क्राइम की बड़ी कामयाबी,
  • 10,000 का इनामी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी दिल्ली से गिरफ्तार,
  • करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड निकला आरोपी,

भोपाल: Cyber Crime In MP:  साइबर क्राइम ब्रांच ने चार साल से फरार चल रहे एक शातिर साइबर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी सैयद परवेज हाशमी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था और वह फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।

Read More : Rapist Dulha Arrested: ढोल-नगाड़े, घोड़ी… सब थे तैयार, लेकिन नहीं निकली बारात! शहनाई से पहले पहुंच गई पुलिस, दूल्हे की काली सच्चाई जान दुल्हन के उड़ गए होश

Cyber Crime In MP:  भोपाल पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बताता था और लोगों को फोन कर उनके क्रेडिट कार्ड के ब्लॉक होने की झूठी सूचना देता। इसके बाद ओटीपी व अन्य गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके बैंक खातों से मोटी रकम उड़ा लेता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि दिल्ली के उत्तम नगर निवासी सैयद परवेज ने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है लेकिन उसने एक फर्जी कॉल सेंटर शुरू किया था जहां से वह बैंक अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम देता था।

 ⁠

Read More :  Viral Audio Controversy in Jabalpur: जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी! रावण से तुलना करने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, आदेश जारी

Cyber Crime In MP:  पकड़े जाने से पहले वह चार साल तक फरार रहा और पुलिस को चकमा देता रहा। आखिरकार भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, और उससे जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।