IND vs NZ Raipur T20 : क्या रायपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न? दूसरे टी-20 के लिए राजधानी पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में सजा पूरा शहर

IND vs NZ Raipur T20 : क्या रायपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न? दूसरे टी-20 के लिए राजधानी पहुंची टीम इंडिया, स्वागत में सजा पूरा शहर

IND vs NZ Raipur T20 / Image Source : x

Modified Date: January 22, 2026 / 03:28 pm IST
Published Date: January 22, 2026 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टीम इंडिया दूसरे टी-20 के लिए रायपुर पहुंची
  • एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
  • भारत ने नागपुर में न्यूजीलैंड को 48 रन से करारी हार दी थी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच से सराबोर होने के लिए तैयार है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 23 जनवरी को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IND vs NZ Raipur T20  नागपुर में खेले गए पहले मैच में 48 रनों की शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ रायपुर पहुंची है। Team India Arrival Raipur सभी टीम मेंबरों का स्वागत करने के लिए लोग एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठे हो गए हैं, साथ ही साथ खिलाड़ियों के स्वागत के लिए सभी चौक-चौराहों को बैनर और पोस्टर्स से सजा दिया गया है।

पूरे शहर में जोर-शोर से हुई है तैयारी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और मुख्य कोच गौतम गंभीर आज विशेष विमान से रायपुर पहुंचे हैं। Shaheed Veer Narayan Singh Stadium एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। Raipur Cricket News, अनुमान लगाया जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम इंडिया रायपुर के मैदान पर अपनी बढ़त को दोगुना करने के इरादे से उतरेगी।

नागपुर में 48 रन से दी थी करारी हार

सभी खिलाड़ियों के स्वागत में रायपुर नगर निगम और क्रिकेट संघ ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। Gautam Gambhir,  शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वागत के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। आपको बता दें कि कल पहला टी-20 मैच नागपुर में खेला गया था। भारत ने नागपुर में न्यूजीलैंड को 48 रन से करारी हार दी थी। Team India in Chhattisgarh, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने टीम को 238 रन तक पहुंचाया था।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..