Narmadapuram Molestation News : बंद केबिन से लेकर सुनसान छत तक महिला कर्मचारी को नहीं छोड़ते थे साहब, इन जगहों पर लगाते थे हाथ, विरोध करने पर नौकरी से निकालने की देते थे धमकी

नर्मदापुरम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया

Narmadapuram Molestation News : बंद केबिन से लेकर सुनसान छत तक महिला कर्मचारी को नहीं छोड़ते थे साहब, इन जगहों पर लगाते थे हाथ, विरोध करने पर नौकरी से निकालने की देते थे धमकी

Narmadapuram Molestation News / Credit : AI GENERATED


Reported By: Atul Tiwari,
Modified Date: January 22, 2026 / 05:30 pm IST
Published Date: January 22, 2026 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप
  • ऑफिस की छत पर घटना को अंजाम देने का पीड़िता ने लगाया आरोप
  • पुलिस ने आरोपी अधिकारी पर छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सरकारी विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजय जैन पर अपनी ही विभाग की एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा है। Narmadapuram News पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ और , (SC ST Act) एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ऑफिस की छत पर करते थे छेड़छाड़

मिली जानकारी के अनुसार, सहायक संचालक संजय जैन पीड़िता को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। Women and Child Development Department  जब भी वह काम के सिलसिले में जैन के कैबिन में जाती थी, तो वे उसे गलत तरीके से घूरते थे और हाथ पकड़ने की कोशिश करते थे। विरोध करने पर आरोपी अधिकारी उसे नौकरी से निकालने की धमकी देता था।पीड़िता के अनुसार, घटना 1 दिसंबर की है जब वह ऑफिस की छत पर टहल रही थी। , Sanjay Jain News  इसी दौरान संजय जैन वहां पहुँचे और उसके साथ छेड़छाड़ की। डर से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन जब अधिकारी की प्रताड़ना और बढ़ गई, तो उसने तंग आकर गुरुवार को परिजनों के साथ थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई

महिला थाना टीआई हेमलता मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच की गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरोपी सहायक संचालक संजय जैन के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..