Bhopal News: 111 सदस्यों की डमरू टीम अयोध्या के लिए रवाना, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डमरू की थाप पर देंगे शानदार प्रस्तुति
Bhopal News: 111 सदस्यों की डमरू टीम अयोध्या के लिए रवाना, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डमरू की थाप पर देंगे शानदार प्रस्तुति
Bhopal News
भोपाल। Bhopal News: शहर के बाबा श्री बटेश्वर कीर्तन समिति के 111 सदस्यों की डमरू टीम गुरुवार शाम को अयोध्या के लिए रवाना हुई। इससे पहले उनकी प्रस्थान रैली निकाली गई जिसमें टीम को फूल माला पहनकर श्रीफल देकर रवाना किया गया भवानी मंदिर सोमवार से रैली के रूप में अयोध्या धाम में अपनी प्रस्तुति देने जा रहे टीम के सदस्य अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में डमरू टीम के सदस्य पैरों में घुंघरू बांध झांज मंजिले ढोल डमरू की थाप पर मगन होकर नाचते हुए शानदार प्रस्तुति देंगे।
Bhopal News: वहीं इस समिति के सचिव प्रमोद नेम ने बताया कि भवानी मंदिर का सोमवार में कर्फ्यू वाली माता का पूजन का अयोध्या धाम के लिए जा रहे सदस्यों का सम्मान किया गया फिर रैली के रूप में टीम को अयोध्या के लिए प्रस्थान करवाया गया। बता दें कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है ऐेसे में 22 जनवरी को मनाई जाने वाली दिवाली को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है।

Facebook



