Dr Rashmi Verma Death News: कोई सुसाइड नोट नहीं, पुलिस भी नहीं ले पाई बयान… अब 24 दिन बाद एम्स की महिला डॉक्टर की मौत, सीनियर पर गंभीर आरोप

Dr Rashmi Verma Death News: कोई सुसाइड नोट नहीं, पुलिस भी नहीं ले पाई बयान... अब 24 दिन बाद एम्स की महिला डॉक्टर की मौत, सीनियर डॉक्टर पर गंभीर आरोप

Dr Rashmi Verma Death News: कोई सुसाइड नोट नहीं, पुलिस भी नहीं ले पाई बयान… अब 24 दिन बाद एम्स की महिला डॉक्टर की मौत, सीनियर पर गंभीर आरोप

Dr Rashmi Verma Death News/Image Source: IBC24

Modified Date: January 5, 2026 / 06:53 pm IST
Published Date: January 5, 2026 6:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉ. रश्मि वर्मा 24 दिन बाद अस्पताल में निधन
  • आत्महत्या का प्रयास के बाद ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं
  • सीनियर डॉक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे

भोपाल: Dr Rashmi Verma Death News:  एम्स के इमरजेंसी एंड ट्रॉमा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा की 24 दिन बाद मौत हो गई। 11 दिसंबर को आत्महत्या का प्रयास करने के बाद से वे एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। तमाम कोशिशों, विशेषज्ञों की निगरानी और इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।

एम्स भोपाल की डॉक्टर रश्मि वर्मा ने 24 दिन बाद मौत (Dr Rashmi Verma Bhopal)

डॉ. रश्मि वर्मा ने 5 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि डॉ. रश्मि वर्मा ने बेहोशी की दवा एनेस्थीसिया का हाई डोज लिया था। उनके पति, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन शाक्य, उन्हें बेहोशी की हालत में एम्स लेकर पहुंचे थे।

Dr Rashmi Verma Death News:  पुलिस ने बताया कि डॉ. रश्मि वर्मा का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और गंभीर स्थिति के कारण उनका बयान भी नहीं लिया जा सका। हालांकि, एम्स में इस घटना से पहले एक महिला डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। एम्स भोपाल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।