इंदौर में बैंक डकैती, आरोप में सेना का पूर्व जवान गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से पकड़कर लाई पुलिस

इंदौर में बैंक डकैती के आरोप में उत्तर प्रदेश से सेना का पूर्व जवान गिरफ्तार Ex-Army man arrested from Uttar Pradesh for bank robbery in Indore

इंदौर में बैंक डकैती, आरोप में सेना का पूर्व जवान गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से पकड़कर लाई पुलिस

Terrorist Attack In kabul

Modified Date: July 19, 2024 / 04:03 pm IST
Published Date: July 19, 2024 3:30 pm IST

इंदौर। Ex-Army man arrested for bank robbery  इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 6.6 लाख रुपये लूटने के आरोप में सेना के एक पूर्व जवान को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरोपी अरुण सिंह राठौर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव में अपने मामा के घर में छिपा हुआ था। एक टीम ने बृहस्पतिवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया और इंदौर ले आई।’’

उन्होंने बताया कि मंगलवार को बैंक की जिस शाखा में उसने लूटपाट की थी, वहां से उसका घर कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लंबे रास्ते का इस्तेमाल किया तथा करीब 14 किलोमीटर का चक्कर लगाया।

 ⁠

इस संबंध में एक अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि 50 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने 1,172 कैमरों से फुटेज का विश्लेषण किया जिसके बाद पुलिस बुधवार तड़के श्याम नगर इलाके में उसके घर पहुंची। उन्होंने सिंह के घर से तीन लाख रुपये, लूट का एक हिस्सा और 315 बोर की बंदूक बरामद की। पुलिस ने सिंह के घर से तीन लाख रुपये और 315 बोर की बंदूक बरामद की।

विश्वकर्मा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमने उसके मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाया और हमें उसकी आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिली, लेकिन खबर वायरल होने के बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया तथा अपने परिवार के सदस्यों से भी संपर्क बंद कर दिया। आखिरी लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

पुलिस ने पहले बताया था कि रेनकोट पहने एक नकाबपोश लुटेरा मंगलवार दोपहर शहर के विजय नगर इलाके में स्थित बैंक शाखा में घुसा और हवा में गोलीबारी करने के बाद 6.5 लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गया। हालांकि, बैंक अधिकारियों ने अपने रिकॉर्ड का मिलान किया तो लूट की रकम 6.6 लाख रुपये पाई गई।

read more:  Palestine Flag in Muharram: मुहर्रम में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा! क्या होगी देशद्रोह की कर्रवाई?

read more:  Kanwar Yatra Haridwar: अब इस शहर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को लिखना होगा नाम, SSP ने जारी किया आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com