Ex CM Shivraj Singh News: पूर्व सीएम शिवराज ने छात्रों के लिए की माफ़ी की मांग.. आखिर किस मामले में पुलिस ने दर्ज किया है मामला? जानें

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 08:01 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 08:01 PM IST

Ex CM Shivraj Singh Letter

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक बड़ी पहल सामने आई है। उन्होंने एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों पर दर्ज हुए आपराधिक मामलों का खात्मा कर उन्हें राहत दिए जानें की मांग की है। अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने पत्र भी लिखा है जिसमे उन्होंने पूरे प्रकरण का जिक्र किया है।

Bharat Sankalp Yatra 2023: कल से ‘भारत संकल्प यात्रा’ की भव्य शुरुआत.. खुद PMO रखेगा आयोजन पर नजर, सभी जिलों से वर्चुअली जुड़ेंगे CM साय

उन्होंने लिखा है कि ‘समाचार पत्रों के माध्यम से एक प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है कि निजी विश्वविद्यालय के कुलपति जी की जान बचाने के पवित्र उद्देश्य से किए गए अपराध हेतु छात्रों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मैंने माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय को इस संबंध में पत्र लिखकर छात्रों को क्षमा करने तथा प्रकरण वापिस लेने का निवेदन किया है। मुझे विश्वास है कि माननीय उच्च न्यायालय छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर, मानवीय मूल्यों के आधार पर छात्रों को क्षमा प्रदान करेंगे।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp