Face To Face Madhya Pradesh
Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल: नमस्कार… आप देख रहे हैं मध्यप्रदेश का नंबर वन डिबेट शो फेस-टू-फेस-मध्यप्रदेश। 6 महीने पहले टिकट घोषित करने का ऐलान करने वाली कांग्रेस.. फिलहाल बीजेपी से पिछड़ रही है। इस रेस में पिछड़ने के पीछे भी उसकी रणनीति वेट एंड वॉच की है..जिसे उसने बीजेपी के तेवर देखकर बदला है। कांग्रेस की ये कोशिश है कि…बीजेपी प्रत्याशियों को देखकर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएं। उसे ये भी उम्मीद है कि टिकट कटने की वजह से नाराज बीजेपी नेता…शायद उनकी मदद कर पाएं। उधर बीजेपी में पिछले दो दिन से भोपाल से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। संगठन के साथ CM शिवराज की बैठकों का सिलसिला जारी है…और 64 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल की जा रही है। कुल मिलाकर…भाजपा और कांग्रेस दोनों में आने वाला है टिकट… क्लाइमेक्स है निकट। हमारे साथ मौजूद दो गेस्ट के साथ इस मुद्दे पर बहस करेंगे आज… लेकिन पहले देख लेते हैं ये रिपोर्ट।
भाजपा-कांग्रेस में ताबड़तोड़ बैठकों का ये सिलसिला टिकट की खातिर है। जिसका क्लाइमेक्स बस आज-कल में ही आने वाला है। विधानसभा का टिकट फाइनल करने के साथ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के 29 लोकसभा प्रभारियों की बैठक लेने के लिए AICC के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल 4 घंटे के लिए भोपाल पहुंचे। उन्होंने कमलनाथ की 11 गारंटी को घर घर तक पहुंचाने के निर्देश के साथ कई टिप्स भी दिए। हालांकि टिकट देने के मामले में कांग्रेस, बीजेपी से पिछड़ गई है। उसे लगता है कि टिकट घोषित करने की जल्दबाजी में पार्टी को नुकसान भी हो सकता है। बीजेपी की सूची देखकर वो नए सिरे से अपनी रणनीति बना रही है।
इधर भाजपा 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद एक बार फिर टेबल एक्सरसाइज कर रही है। कल दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ CM शिवराज और पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा की बैठक हुई। भोपाल लौटते ही CM शिवराज ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है। माना जा रहा है कि बीजेपी आज 64 नाम तय कर लेगी। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को फिर दिल्ली में 64 सीटों के लिए सिंगल नाम के साथ केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक कर सकते हैं।
कुल मिलाकर टिकट के टेंशन में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल उलझे हुए हैं। बीजेपी की अगली सूची पर न सिर्फ बीजेपी के दावेदारों को इंतजार है, बल्कि कांग्रेस भी बारीकी से नज़र बनाए हुए है… कुछ ऐसा ही कांग्रेस की लिस्ट के साथ भी है।