Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा?

Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा?

Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा?

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24

Modified Date: March 14, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: March 14, 2025 12:01 am IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  होली और रमजान माह का जुम्मा 14 मार्च को एक दिन होने से प्रदेश में प्रशासन मुस्तैद है। सभी जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसी बीच मध्यप्रदेश में रतलाम के शहर काजी के होली को लेकर वायरल पत्र से सियासी घमासान छिड़ा गया है। रतलाम शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम से अपील की है अगर गलती से कोई हिंदू भाई रंग डाल दे तो बगैर बुरा माने मुस्कराकर आगे बढ़ जाएं,रमजान माह का ध्यान रखते हुए फसाद से बचे,इस बीच रतलाम शहर काजी का एक और लेटर वायरल हो रहा है,जिसमें रंग की तुलना कचरे से की है। जाहिर सी बात है इस पर पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Read More: #SarkaronIBC24: होली की तैयारियों के बीच महंगाई पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने, होली पर फ्री LPG सिलेंडर को लेकर सियासत तेज

यूपी के संभल में होली और जुमा को लेकर उठे विवाद ने पुरे देश में सियासी रंग ले लिया है और ये सियासी हवा अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। रतलाम शहर काजी ने पत्र लिखा है और मुस्लिमों से अपील की है अगर गलती से कोई हिंदू भाई रंग डाल दे तो बगैर बुरा माने मुस्कराकर आगे बढ़ जाएं, रमजान माह का ध्यान रखते हुए फसाद से बचे।

 ⁠

रतलाम शहर काजी का एक और लेटर वायरल हो रहा है,जिसमें रंग की तुलना कचरे से की गई है जिस पर बीजेपी भड़क गई। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आपको अगर रंग से दिक्कत है तो आप घर से मत निकलो। बहुसंख्यक समाज को चिढ़ाने की जरूरत नहीं है। होली और रमजान माह का जुम्मा एक ही दिन होने से देश भर में शांति और सौहार्द की अपील के बीच सियासी घमासान मचा है। अब रतलाम शहर काजी के पत्र से मप्र में सियासत तेज हो गई है।

Read More: CG Ki Baat: होली पर पोस्टर वॉर..महंगाई पर फिर तकरार..क्या ED एक्शन से बने माहौल से ध्यान हटाने, कांग्रेस ने महंगाई मुद्दे को उछाला

Face To Face Madhya Pradesh:  64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक ही दिन है और इस संयोग पर सियासी बवाल मचा हुआ है। बड़ा सवाल है होली और जुमे पर सियासत क्यों गरमाई है ?अगर सियासत नहीं होती तो ये सौभाग्य होता कि देश के करोड़ों हिंदू और मुसलमान भाई गंगा जमुनी तहज़ीब का नजारा दिखाते लेकिन यह तो धर्म और राजनीति का टकराव है जनाब जिसका फायदा सियासत दान और धर्म के ठेकेदार तो उठाएंगे ही।

 


लेखक के बारे में