MP Assembly Election 2023: ‘टिकट के लिए नहीं आया कांग्रेस में…’, गिरजा शंकर शर्मा ने बताई दलबदल करने की ये बड़ी वजह…
Girjashankar Sharma told the reason for joining Congress मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है।
MP Assembly Election 2023
Girjashankar Sharma told the reason for joining Congress : भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले दल बदल का दौर जारी है। चुनाव के चंद महीनों पहले अपनी संभावना दूसरी पार्टी में तलाश रहे है। तो वहीं कई दिग्गज नेता पार्टी में नाराजगी के चलते दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आज 10 सितंबर को एमपी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दो बार विधायक रह चुके दिग्गज नेता गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। पार्टी ज्वाइन करते ही विपक्ष से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना
BJP के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि गिरजा शंकर शर्मा जी और भक्ति तिवारी दोनों ने कांग्रेस का नहीं सच्चाई का साथ दे रहे हैं। गिरजा शंकर शर्मा जी से मेरे पारिवारिक संबंध हैं। भक्ति तिवारी का डीएनए कांग्रेस का है किसी कारण से थोड़ा भटक गए थे। कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार जोरों पर है। प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। शिवराज जी रोज घोषणाएं कर रहे हैं, अब डबल स्पीड से चल रही है। मुंह चलाने में और सरकार चलाने में अंतर है।
वहीं कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार गिरी में चाहता तो में भी खरीद फरोख्त कर सकता था, पर मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने प्रदेश में गौ शालाएं बनाईं, 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। आज आप कैसा प्रदेश चाहते हैं? तस्वीर अपने सामने रख लो और निर्णय लो कि आप कैसा प्रदेश चाहते हैं?
दलबदल के बाद बोले गिरजाशंकर शर्मा
Girjashankar Sharma told the reason for joining Congress : कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद गिरजाशंकर शर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में जी हुजूरी करने वाले ही पनप रहे हैं सच्चे कार्यकर्ताओं की नहीं चलती। भाजपा शासन में प्रदेश का बुरा हाल हो रहा है। पार्टी को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। नर्मदापुरम में बीजेपी का चारों सीटों पर कब्जा है लेकिन कांग्रेस का साथ रहा तो इस बार फेर कर देंगे। टिकट के लिए कांग्रेस में नहीं आया।

Facebook



