Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal: निशा बनकर लड़कियों को फंसाता था इरशाद खान, भेजता था अश्लील वीडियो, फिर स्क्रीन रिकॉर्ड कर करता था ये डिमांड, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई दंग
निशा बनकर लड़कियों को फंसाता था इरशाद खान...Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal: Irshad Khan used to trap girls by posing as Nisha
Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal | Image Source | IBC24
- भोपाल- लड़की के नाम से फेसबुक पर फर्जी ID बनाकर ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार,
- युवतियों को अश्लील वीडियो भेज कर करता था ब्लैकमेल,
- इंटरनेट से अश्लील वीडियो डाउनलोड करके भेजता था आरोपी,
भोपाल: Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal: भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर युवतियों को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है।
Bhopal Facebook Blackmail Case: पुलिस के अनुसार आरोपी ने निशा जैन नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी और इसका इस्तेमाल कर युवतियों को दोस्ती के जाल में फंसाता था। दोस्ती होने के बाद वह उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड की गई अश्लील वीडियो भेजता और वीडियो कॉल करने के लिए उकसाता था। जैसे ही युवती कॉल करती वह स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर देता था।
▶️युवतियों के फर्जी ID बनाने वाला आरोपी Arrest।
▶️अश्लील वीडियो भेजकर करता था ब्लैकमेल… #MPNews | #MadhyaPradesh | @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/cOeVoM0KmH— IBC24 News (@IBC24News) June 8, 2025
Girl Obscene Video Blackmail In Bhopal: रिकॉर्ड किए गए वीडियो को वह ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल करता और पैसों की मांग करता था। आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर एक युवती ने गुनगा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इरशाद खान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं वह अन्य युवतियों को भी इसी तरह ब्लैकमेल तो नहीं कर चुका है।

Facebook



